Aligarh
परियोजना अतरौली के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर 17 व 18 जनवरी को होगा पोषाहार का वितरण:
अलीगढ़ 13 जनवरी 2023 (सू0वि0) बाल विकास परियोजना अधिकारी अतरौली कुसुम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में परियोजना अतरौली के समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों पर 17 एवं 18 जनवरी को पोषाहार का वितरण किया जाएगा। उन्होंने सम्बन्धित आंगनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत लाभार्थियों से अपील की है कि वह निर्धारित तिथि को आंगनवाड़ी केंद्रों पर आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर पोषाहार प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने परियोजना अतरौली की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह पोषाहार वितरण कराने के साथ-साथ पोषण ट्रैकर एप पर लाभार्थियों का शत प्रतिशत ऑनलाइन फीडिंग पूर्ण रूप से कराना सुनिश्चित करें।
01/14/2023 06:21 AM