Aligarh
माह के दूसरे एवं चौथे शनिवार को प्रत्येक थाना पर समाधान दिवस का आयोजन किया जाता: रोस्टर जारी।
अलीगढ़ 13 जनवरी 2023 (सू0वि0) अपर जिला अधिकारी नगर मीनू राणा ने बताया है कि भूमि एवं आपसी लड़ाई झगड़े के विवादों को पंचायती तरीके से सुलझाने के लिए माह के दूसरे एवं चौथे शनिवार को प्रत्येक थाना पर समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इस दौरान थाना पर राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी अभिलेखों के साथ उपस्थित रहते हैं। ज़िला मजिस्ट्रेट एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी औचक रूप से किसी थाना पहुँच कर समस्याओं का निस्तारण कराया जाता है।
उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को नगर मजिस्ट्रेट थाना देहली गेट एवं कोतवाली, एसीएम प्रथम बन्ना देवी एवं गाँधी पार्क, एसीएम सेकेंड क्वार्सी एवं सिविल लाइन, एसडीएम कोल थाना मडराक, तहसीलदार कोल थाना गोधा, नायब तहसीलदार मोरथल थाना हरदुआगंज, एसडीएम अतरौली थाना अतरौली, तहसीलदार अतरौली थाना बरला, एसडीएम इगलास थाना इगलास, तहसील इगलास थाना गोंडा, एसडीएम खैर थाना खैर, तहसीलदार खैर थाना पिसावा, एसडीएम गभाना थाना गभाना एवं तहसीलदार गभाना थाना चंडौस में जन समस्याओं, शिकायतों, भूमि विवाद के मामलों का निस्तारण कराएंगे।
01/14/2023 06:19 AM