Aligarh
किसान ने बिल्डर पर लगाये धोखाधड़ी से जमीन हड़पने का आरोप, बिल्डर ने किसान के आरोपो को सरे से नकारा:
अलीगढ़। जमीनी मामलों को लेकर धोखाधड़ी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। कहीं बिल्डरों के द्वारा धोखाधड़ी से किसानों की जमीन हड़पी जाती है । तो कहीं किसानों के द्वारा एक ही जमीन को कई कई लोगों को बेचकर बिल्डरों को धोखा देते करते आते हैं । कोर्ट में कई सालों तक इस तरीके के मामले विचाराधीन रहते हैं । धोखाधड़ी करने वाला व्यक्ति कानून को ताक पर रख कर धोखाधड़ी करने से बाज नही आता।
दरअसल मामला थाना क्वार्सी क्षेत्र के धौर्रा माफी का है। यहां के रहने वाले अब्दुल मन्नान ने शहर के एक प्रतिष्ठित बिल्डर के ऊपर धोखाधड़ी करके जमीन हड़पने का आरोप लगाया है । किसान अब्दुल मन्नान का कहना है कि लगभग 2100 गज जमीन को बिल्डर के द्वारा झूठे दस्तावेज बनवाकर बेच दिया है। जिसमें से लगभग 600 गज के आसपास जमीन खाली पड़ी है। अब्दुल मन्नान ने कहा कि जब मैं अपनी उस जमीन पर कब्जा लेने गया तो बिल्डर के द्वारा मुझे वहां से भगा दिया गया, पुलिस बिल्डर की मदद कर रही है, अपनी जमीन को वापस पाने के उद्देश्य से किसान अब्दुल मन्नान ने जिला अधिकारी के नाम एसीएम विजेंद्र सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। और धोर्रा चौकी प्रभारी अंकित की लिखित शिकायत एसएसपी अलीगढ़ से की।
जब इस मामले की जानकारी बिल्डर डॉक्टर साबिर राही से ली गई तो उन्होंने बताया कि किसान अब्दुल मन्नान ने उनको यह जमीन 1998 में सरकारी दस्तावेजों के साथ बेच दी थी जिसका भुगतान हमने किसान अब्दुल मन्नान को चेक एवं नगद के माध्यम से किया था, पूरा पैसा देकर ज़मीन खरीदी थी। डॉ साबिर राही ने बताया कि हमसे पहले भी यह किसान धोखाधड़ी कर दो और लोगों को 1995 और 1997 में यह जमीन बेच चुका था, हमने उनको भी पैसा देकर हटाया था, किसान अब्दुल मन्नान की वजह और झूट फरेब धोका धड़ी के कारण हमे डबल पैसा का भुगतान करना पड़ा था। किसान अब्दुल मन्नान जमीन की धोखाधड़ी के मामले में थाना क्वार्सी के अंतर्गत 2019 में जेल भी जा चुका है। डीडीसी बिल्डर के द्वारा बताया गया कि जब किसान के द्वारा 1998 में यह जमीन हमको बेची जा चुकी है तो इतने सालों बाद हमारे ऊपर धोखाधड़ी का आरोप क्यों लगा रहा है। बिल्डर के द्वारा बताया गया कि किसान के द्वारा लगाए गए हर आरोपों का जवाब हमारे पास मौजूद है।
01/14/2023 06:07 AM