Aligarh
भीषण ठंड को देखते हुए जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा बना अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन , गर्म कपड़े व चाय का किया निशुल्क वितरण :
अलीगढ़। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उ प्र अलीगढ़ द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में जरूरत मंद लोगों के लिए निशुल्क नये,पुराने गर्म व सादा कपड़े वितरण केम्प व चाय वितरण का आयोजन रामलीला ग्राउंड जीटी रोड अलीगढ़ पर किया गया।जिसका शुभारंभ शहर विधायक श्रीमती मुक्ता राजा ने किया।भारी संख्या में लोगों को कपड़े वितरित किए गए तथा चाय का वितरण भी किया गया।
जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि संस्था है कि हम कमजोर वर्ग की यथासंभव मदद करे उसी उद्देश्य से आज गर्म कपड़े एवं चाय वितरित की गई है।महानगर वरिष्ठ महामंत्री संगीन वार्ष्णेय ने कहा कोई भी किसी की जरूरत तो पूरी नहीं कर सकता केवल कुछ समय के लिए राहत अवश्य प्रदान कर सकता है।हमारी कोशिश रहेगी की हम आई वी एफ के वैनर तले अपनी सामाजिक भावना के तहत जरूरत मंद लोगों की मदद करते रहे।
महानगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल वूल ने कहा कि आगे इस प्रकार के और भी आयोजन होंगे।अतिशीघ्र निशुल्क चिकित्सा शिविर कैंप भी लगाया जाएगा।
01/13/2023 07:38 PM