Aligarh
नुमाइश की तैयारियों पर प्रशासनिक निरीक्षण: एडीएम सिटी मीनू राणा ने दिशा निर्देश दिए।
अलीगढ़ की ऐतिहासिक कृषि प्रदर्शनी नुमाइश का आगामी 29 जनवरी को उद्घाटन प्रस्तावित है। जिसको लेकर नुमाइश ग्राउंड में तैयारियां शुरू हो चुकी है। सर्कस, झूले व अन्य ऑर्गेनाइजर अपने-अपने कार्य में जुटे हुए हैं। वहीं, दूरदराज से आने वाले ऑर्गेनाइजर-दुकानदारों के लिए दुकानों व सड़कों को तैयार करके देने के लिए प्रशासनिक मशीनरी भी जुटी हुई है। इसी के मद्देनजर एडीएम सिटी मीनू राणा ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी से प्रस्तावित अलीगढ़ नुमाइश की तैयारियां चल रही है। वहीं, जो दुकानें जर्जर हालात में है। उनके मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। और जिन दुकानों की हालत अधिक जर्जर है उन्हें तुड़वाया भी जा सकता है।
01/11/2023 08:43 PM