Aligarh
लाल डिग्गी अनवर हुदा कंपाउंड से अब्दुल्लाह कॉलेज तक नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण:
अलीगढ़। अवैध चबूतरा स्लैब तोड़े- नगर निगम द्वारा लगाए गए निर्धारित निशानों के मुताबिक हुई कार्यवाही ,खुद अतिक्रमण हटाने वालों को नगर आयुक्त ने सराहा- शहर की सुंदरता और व्यवस्थित यातायात के लिए अलीगढ़ नगर निगम और अलीगढ़ स्मार्ट सिटी संयुक्त रूप से प्रयासरत
अलीगढ़ के अति व्यस्ततम मार्ग अब्दुल्ला कॉलेज से लाल डिग्गी सर्किल तक सड़क चौड़ीकरण के लिए अलीगढ़ नगर निगम और अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नगर आयुक्त अमित आसेरी के निर्देश पर बुधवार को सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह और प्रवर्तन प्रभारी कर्नल निशीथ सिंघल के नेतृत्व वाली संपत्ति विभाग और प्रवर्तन टीम की अगुवाई में नगर निगम महाबली ने जमकर चेतावनी देने के बावजूद अपने स्थाई अतिक्रमण न हटाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नाले के ऊपर चिन्हित अवैध अतिक्रमण के रूप में स्लैब चबूतरा दीवार आदि को ध्वस्त किया। मौके पर स्थानीय लोगों ने नगर निगम की इस कार्यवाई पर सहायक नगर आयुक्त से नोक झोंक की। नगर आयुक्त ने अवैध अतिक्रमण कर्ताओं पर सख्ती करते हुए महाबली से सड़क चौड़ीकरण में बाधक अतिक्रमण को ध्वस्त कराया और कई लोगों को अगले 24 घंटे में इस मार्ग से चिन्हित अपने अतिक्रमण और मलबे को स्वयं हटाने की चेतावनी।
01/11/2023 08:22 PM