Aligarh
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर सपाइयों में रोष:
अलीगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं ने थाना सिविल लाइन में पहुंचकर भाजपा युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज ऋचा राजपूत के खिलाफ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी व मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव एवं उनकी बेटी के ऊपर अपमानजनक टिप्पणी को लेकर तहरीर दी। सपा नेता व छात्र मोहम्मद मोहसिन मेवाती ने कहा कि भाजपा के शीर्ष नेताओं के इशारे पर सपा के शीर्ष नेताओं एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष के परिवार के ऊपर सुनियोजित तरीके से सोशल मीडिया पर अभद्र एवं अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही हैं। जिनकी प्रतिलिपि संलग्न है तथा ऋचा राजपूत की अभद्र टिप्पणी महिलाओं के विरुद्ध अपराध को बढ़ावा देती है जिससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व जनमानस में भारी रोष व्याप्त है।यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय हैं। उन्होंने ऋचा राजपूत के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 509,294, के तहत एफ आईआर दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी करने की जाए।
01/11/2023 08:18 PM