Aligarh
जरा याद करो कुर्बानी चित्र प्रदर्शनी अतरौली में 10 जनवरी को:
अलीगढ़। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अलीगढ के
महान स्वतंत्रता सैनी आफताब अहमद के जन्म दिवस पर
10 जनवरी मंगलवार को अतरौली के राजकीय कन्या
इंटर कालेज में खण्ड अधिकारी अतरौली राहुल संयोजन में
"जरा द करो कुर्बानी" इसके साथ ही क्षेत्र की
स्वतंत्रता संग्राम सैन्यियों परिजनों को सम्मानित
भी किया जाएगा।
आज़ादी के अमर महोत्सव के जिला समन्वयक सुरेन्द्र
शर्मा ने बताया कि आज़ादी की लडाई की शुरूआत
1804 में अलीगढ से हुई थी, इसके साथ ही असहायोग
आन्दोलन में सर्वाधिकार सैन गिरफ्तारियॉ अधिकारिक
भी है से यह से हुईं, उनमें बताया कि अतरौली तहसील,
लेकिन जागरुकता के भाव में इनका नाम प्रकाश में नहीं
आ रहा है।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विकास
अधिकारी भरत कुमार मिश्रा होंगे, कार्यक्रम संयोजक बीडीओ राहुल वर्मा ने लोगों से आग्रह किया है
कि अधिक संख्या में पहुॅचकर अजादी की लडाई की चित्र
प्रदर्शनी को देखें।
01/08/2023 07:59 PM