Aligarh
छेड़खानी को लेकर 2 पक्षों में जमकर पथराव, 4 घायल: थाना क्वार्सी के नगला मल्लाह की घटना।
अलीगढ़ : अलीगढ़ में छेड़खानी को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर पथराव , मारपीट हुई. घटना में महिला सहित 4 लोग घायल हैं. दोनों पक्षो के पत्थरबाजी का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना थाना क्वारसी क्षेत्र के नगला मल्लाह के गली no. 3 की घटना बताई जा रही है।
मामले में दानिश अब्बास ने बताया कि जब पहुचा तो घर पर लड़ाई झगड़े चल रहे थे . कुछ लोगों ने घर के पीछे से हमला किया. घटना में 4 लोग घायल हुए हैं . उन्होंने बताया कि बेटी के साथ छेड़खानी करते हैं. जिसको लेकर के लड़ाई झगड़ा हुआ. उन्होंने कहा कि जब मां के साथ बैठा था तो बदतमीजी कैसे करेगा। इस घटना को लेकर पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है।
वहीं घटना की जानकारी देते हुए नासिर अली ने बताया कि उनकी घर में महिला को छेड़ा गया था उसी के विरोध में शिकायत की गई तो पूरा घर आक्रामक हो गया और लाठी-डंडों एवं चाकू से हमला किया गया जिसमें कई लोग जख्मी हुए हैं परिजनों का उपचार किया जा रहा है।
01/08/2023 06:54 PM