Aligarh
21 जनवरी को जिला न्यायालय एवं वाणिज्यिक न्यायालय कलैक्ट्रेट में विशेष लोक अदालत का होगा आयोजन: वादकारीगण न्यायालयों में लम्बित आरवीट्रेशन के निष्पादन वादों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर करा सकते हैं निस्तारण।
अलीगढ़ 7 जनवरी 2023 (सू0वि0) माननीय उच्च न्यायालय एवं माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ और माननीय जिला न्यायाधीश, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ डॉ0 बब्बू सारंग के निर्देशन में 21 जनवरी शनिवार को जिला न्यायालय अलीगढ़ एवं वाणिज्यिक न्यायालय कलैक्ट्रेट में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें न्यायालयों में लम्बित आरवीट्रेशन के निष्पादन वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जायेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने उक्त जानकारी देते हुए समस्त वादकारीगण से अपील की है कि वह 21 जनवरी को प्रातः 10ः00 बजे जिला न्यायालय अलीगढ एवं वाणिज्यिक न्यायालय, कलेक्ट्रेट, में उपस्थित होकर अपने आरबीट्रेशन के निष्पादन वादों का निस्तारण आपसी सुलह समझौते के आधार पर कराना सुनिश्चित करें।
01/07/2023 08:55 PM