Aligarh
मुख्यमंत्री, उ0प्र0 शासन द्वारा आहूत वीडियो कान्फ्रैंस बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में सड़क सुरक्षा माह'' मनाया जा रहा है:
अलीगढ़। मुख्यमंत्री, उ0प्र0 शासन द्वारा दिनांक-03.01.2023 को आहूत वीडियो कान्फ्रैंस बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में दिनांक-05.01.2023 से 04.02.20232 तक ''सड़क सुरक्षा माह'' मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य जनसामान्य में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करते हुये सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाया जाना है। इसी क्रम में आज दिनांक-07.01.2023 को लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस (एनेक्सी भवन) अतरौली में जिलाधिकारी महोदय, अलीगढ़ की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में निम्न निर्देश दिये गये -
1- एन0एच0-91 खैरेश्वर पर स्थित ब्लैक स्पॉट पर अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, श्री अमिताभ चतुर्वेदी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय दल, अलीगढ़, थाना पुलिस को संयुक्त रूप से निरीक्षण कर तत्काल कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
2- एन0एच0-509 मुरादाबाद पर स्थित ब्लैक स्पॉट सुडियाल पर श्री प्रवेश कुमार, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, अलीगढ़ एवं लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड-1 की संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण कर सुधारात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
3- सूचना विभाग को निर्देश दिये गये कि सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये थानों, तहसीलों, बाजारों, चौराहों पर जागरूकता के स्लोगन के बड़े बैनर लगाये जायें।
4- सभी स्कूल संचालकों को निर्देश दिये गये कि प्रार्थना के समय प्रतिदिन विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी जाये तथा उन्हें सड़क सुरक्षा नियमों का पालन किये जाने हेतु जागरूक किया जाये। इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता उत्पन्न करने के दृष्टिगत निबन्ध लेखन, भाषण प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया जाये।
5- सभी विद्यालय अपने यहां संचालित वाहनों के चालकों का चरित्र सत्यापन शत-प्रतिशत करायें तथा उनके ड्राइविंग लाईसेन्स का भी सत्यापन परिवहन कार्यालय से करायें। सभी विद्यालय विद्यालय परिवहन यान सुरक्षा समिति की बैठकें नियमित रूप से करायें तथा उसकी सूचना परिवहन विभाग को ससमय प्रेषित करें।
6- शीत ऋतु में घने कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के लिये मोटराइज्ड एवं नॉन मोटराइज्ड वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप अथवा फ्लोरेसेन्ट पेंट लगाया जाये। जिला गन्ना अधिकारी, प्रबन्धक, साठा शुगर मिल एवं सचिव, मण्डी समिति, धनीपुर/खैर/अतरौली/छर्रा को निर्देश दिये गये कि वे अपनी मण्डियों में आने वाले ट्रैक्टर-ट्रालियों में रेटथे-रिफ्लेक्टिव टेप लगवायें एवं बुग्गियों में फ्लोरेसेन्ट पेंट शत-प्रतिशत लगायें। साथ ही पुलिस एवं परिवहन विभाग भी रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के लिये अभियान के तहत कार्यवाही करें।
7- परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिये गये कि सड़क सुरक्षा अभियोगों में चालान की कार्यवाही के अन्तर्गत मुख्यतः ओवरलोडिंग, गलत पार्किंग के चालान करें तथा रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप के अभियोग में भी चालान की कार्यवाही करें।
बैठक में श्री कलानिधि नैथानी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अलीगढ़, डॉ0 नीरज त्यागी, मुख्य चिकित्साधिकारी, अलीगढ़, श्री अमिताभ चतुर्वेदी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय दल, अलीगढ़, श्री प्रवेश कुमार , सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन-प्रथम दल) अलीगढ़, श्री एस0के0 पुष्कर, अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-1, लोक निर्माण विभाग, अलीगढ़, श्री योगेश कुमार, अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग, अलीगढ़, श्री सुभाष बाबू, जिला विद्यालय निरीक्षक, अलीगढ़, श्री अशोक कुमार भाटी, अधिशासी अभियन्ता, नगर निगम, अलीगढ़, श्रीमती वंदना शर्मा, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, अतरौली, अलीगढ़, श्रीमती आबिदा नाज, सहायक अभियन्ता, एन0एच0ए0आई0, एन0एच0-91, अलीगढ़, श्री रोमिल गुप्ता, एन0एच0ए0आई0, एन0एच0-509, मुरादाबाद, श्री डी0के0 शर्मा, पी0एन0सी0, एन0एच0ए0आई0, एन0एच0-509, मुरादाबाद, श्री संदीप, सहायक निदेशक, सूचना, अलीगढ, श्री वाई0पी0 सिंह, एस0एन0ए0, नगर निगम, अलीगढ़, श्री राधेश्याम, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ0प्र0रा0स0प0निगम, अलीगढ़, श्री अनिल कुमार, सहायक अभियन्ता, उ0प्र0 जल निगम (शहरी) अलीगढ़, श्री जगन्नाथ दुबे, सहायक प्रोफेसर, उच्च शिक्षा, अलीगढ़, संदीप कुमार राय, एडमिन, एन0एच0ए0आई0, एन0एच0-50़9, अलीगढ़, श्री एम0पी0 वर्मा, अधिशासी अभियन्ता, रेड, अलीगढ़, श्री ए0के0 चौधरी, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत विभाग, अलीगढ़, श्री मौ0 राशिद, अपर निदेशक, पीआरओ, पंचायती राज, अलीगढ़, श्री अजय कुमार, ए0ई0ई0, यूपीपीसीबी, अलीगढ़ एवं श्री अरून कुमार, अधिशासी अभियन्ता, अलीगढ़ आदि उपस्थित रहे।
01/07/2023 08:40 PM