Aligarh
भाजपा, सपा पिछड़ों की कभी हिमायती नहीं रही , पिछड़ों की लड़ाई लड़ने वाली एक मात्र पार्टी है, बसपा: विश्वनाथ पाल, प्रदेश अध्यक्ष, बसपा।
अलीगढ़ । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 7 जनवरी को एम एन गार्डन, आगरा रोड अलीगढ़ में बसपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विश्वनाथ पाल जी के प्रथम बार अलीगढ़ आगमन पर मंडल स्तरीय विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा, सपा ने हमेशा पिछड़ों को धोखा देने का काम किया है । वी पी सिंह सरकार के द्वारा मंडल कमीशन लागू किये जाने के विरोध में भाजपा ने अपना समर्थन वापस ले लिया था वहीं सपा ने पिछड़े वर्ग के नौकरीयों में बैक लौग को कभी भी भरने का काम नहीं किया। आदरणीय बहिन कुमारी मायावती जी के नेतृत्व में जब भी बसपा की सरकार बनी,न केवल सरकार में बड़े पैमाने पर हिस्सेदारी दी गयी बल्कि विशेष भर्ती अभियान चलाकर पिछड़े वर्गों को नौकरियां देने का काम किया गया।
वर्तमान में भाजपा पिछड़ों की आंखों में धूल झोंककर उनकी हिस्सेदारी छीनने का षड्यंत्र कर रही है तथा सपा पिछड़ों की हितैषी होने का खोखला दावा कर रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने फ्री राशन की आड़ में देश की गरीब जनता को पेट्रोल, गैस और खाद्य तेलों इत्यादि की बेतहाशा कीमतें बढ़ाकर मंहगाई के जाल में फंसा दिया है।
इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर हाथरस, सासनी तथा मडराक टोल प्लाजा पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं सहित अलीगढ़ मंडल प्रभारी सूरज सिंह, अशोक सिंह एडवोकेट, विजेन्द्र सिंह विक्रम, राजवीर सिंह, शिव कुमार शास्त्री के अलावा मंडल जोन इंचार्ज रणबीर सिंह कश्यप, अलीगढ़ महापौर मौहम्मद फुरकान मण्डल जोन इंचार्ज सुरेश गौतम एडवोकेट, मूल चन्द बघेल , बच्चू सिंह एडवोकेट , राम दास सविता , किशोर कान्त , पूर्व प्रत्याशी रजिया ख़ान , चारों जनपदों जिला अध्यक्ष, अलीगढ़ से मुकेश चन्द्रा, हाथरस से के सी निराला , कासगंज से डी पी सिंह राना , एटा से सूर्य प्रताप सिंह, जिला महासचिव मोरध्वज कुशवाहा, योगेन्द्र शाक्य , जे पी सागर , जिला सचिव के पी सिंह एडवोकेट , सुनील सागर , संतोष राव, मानवेन्द्र उर्फ मोन्टू, डा.हेमन्त कुमार, सत्येन्द्र सिंह विधानसभा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह, हरेंद्र कुमार, कोमल चौधरी, नरोत्तम सिंह, एन एस गौड़, कैलाश चन्द्र, रोमेश कुमार उर्फ मोनू एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मुकेश चन्द्रा तथा संचालन अनिल बघेल ने किया। सम्मेलन में स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व मंडल प्रभारी रोशन लाल माहौर , जितेन्द्र लोधी , जावेद उल हसन , दिनेश बघेल , कैलाश बघेल , शैतान सिंह भारती, रघुवीर सिंह ऊषवा , राधेश्याम बाबूजी , योगेन्द्र निमेष , सुबोध सिद्धार्थ , मुनीश गाज़ी , अर्जुन स्वामी एडवोकेट , छत्रपति निमकर , चरन सिंह नेताजी , बंटी बघेल, सोनू राजपूत, कप्तान सिंह, विनोद कुमार, अफसर अब्बासी , राशिद अल्वी , बंटी खान , शम्मी प्रधान , रवि गौतम , लखनजी, राशिद अल्वी, वार्ड नं 30 से मोहम्मद असलम आदि अनेकों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
01/07/2023 06:43 PM