Aligarh
तहसील खैर, अतरौली एवं इगलास में लगेंगे विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर: विधिक जागरूकता शिविर में प्रतिभाग कर प्राप्त करें योजनाओं की जानकारी।
अलीगढ़ 06 जनवरी 2023(सू0वि0) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव दिनेश कुमार नागर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तहसील परिसर खैर, अतरौली एवं इगलास में क्रमशः 21, 24 एवं 27 जनवरी को अपरान्ह 3ः30 बजे से कोरोना गाइडलाइन के अनुसार विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
प्राधिकरण सचिव ने बताया कि निर्धारित तिथि को शासन द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए तहसील पदाधिकारियों, तहसील बार पदाधिकारियों एवं पराविधिक स्वयंसेवकों द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, तहसील स्तर पर जारी शासकीय योजनाओं, तहसील स्तर पर संचालित योजनाओं एवं विधिक सेवा कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह इस विधिक जागरूकता शिविर में अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग कर कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूक हों।
01/06/2023 08:25 PM