Aligarh
महापौर मो०फुरकान का नगर निगम के अधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया, उनके कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की:
अलीगढ़ । A2Z ग्रुप नव वर्ष समागम समारोह गायत्री पैलेस में मनाया गया, कार्यक्रम में बोलते हुए महापौर ने कहा पिछले 5 साल में अलीगढ़ में विकास और विश्वास की गंगा हर गली मोहल्ले में बही है इस बोर्ड का कार्यकाल ऐतिहासिक सुकून व यादगार लम्हों के रूप में याद किया जाएगा 5 साल में सभी 80 पार्षद अधिकारी कर्मचारी और सफ़ाई कर्मचारियों अलीगढ़ की मीडिया बंधुओं के सहयोग के लिए मैं जीवन भर शुक्रगुज़ार रहूंगा।
महापौर मोहम्मद फुरकान के नेतृत्व वाले बोर्ड सदस्यों के सम्मान में अलीगढ़ नगर आयुक्त अमित आसेरी की पहल पर शहर के गायत्री पैलेस होटल में नये साल के अवसर पर *नव वर्ष समागम समारोह का आयोजन किया गया।
सुकून और ऐतिहासिक कार्यकाल के रूप में याद किया जाएगा मेरे बोर्ड का कार्यकाल-80 पार्षदों और नगर निगम अधिकारियों कर्मचारियों का सहयोग पग पग पर मिला:-महापौर मो0 फुरकान
समय सिंह प्रोजेक्ट हेड सॉलिड वेस्ट 2016 का पालन होगा, सड़को पर कूड़ा नहीं फेका जायेगा। ऐप के जरिए कूड़ा उठाने की व्यवस्था की जा रही है इसमें प्रतियोगिता "कौन बनेगा अलीगढ़ का स्वच्छ पति भी रखी गई है"
महापौर मो० फुरकान का नगर निगम के अधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया और उनके कार्यकाल की जमकर प्रशंसा की।।
AtoZ की शुरुआत सन 2010 में हुई अलीगढ़ में कूड़ा कचरा हटाने में अहम भूमिका निभाई,
कर अधीक्षक विनय कुमार रॉय ने कहा कि 3 साल पहले नगर निगम ज्वाइन किया, यहां सभी का प्यार मिल रहा है , जो ग्रहकर का टैक्स माफ करने का काम 17 नगर निगम में नहीं हुआ वो काम मोहम्मद फुरकान माहपौर के द्वारा किया गया। ये बहुत बड़ी उपलब्धि है, इसके अलावा यूजर चार्ज भी उन्ही ने हटवाया, अलीगढ़ में जनता का पूरा सहयोग मिला , मेयर मोहम्मद फुरकान द्वारा अलीगढ़ को खूबसूरत बनाने में बहुत योगदान दे रहे हैं।
अमित आसेरी ने कहा कि मेयर मोहम्मद फुरकान का अलीगढ़ विकास में बहुत बड़ा योगदान है, उन्होंने अपने 5 साल के कार्यकाल में जनता के लिए बहुत सारे काम किए। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ विकास के लिए योजनाओं को प्रभावी रूप से जमीनी स्तर पर लागू कराना उसके साथ-साथ खुद जाकर निरीक्षण करना गुणवत्ता को देखना और अलीगढ़ वासियों के लिए एक अच्छा शहर जिसमें अच्छी सड़कें पानी का डिस्पोजल आदि समस्याओं का समाधान महापौर मोहम्मद फुरकान ने निभाया उन्हें सभी पार्षद गण के साथ-साथ अधिकारियों का भी भरपूर सहयोग मिला।
महापौर मोहम्मद फुरकान ने कहा कि आज विदाई समारोह कार्यक्रम रखा गया जिसमें नगर निगम के अधिकारी सहित पार्षद गण कर्मचारी गण एवं सफाई संघ के पदाधिकारी सहित लोग मौजूद रहे, महापौर मोहम्मद फुरकान ने कहा कि अलीगढ़ के विकास कार्य के लिए हर एक कार्य किया वार्ड में जो जो इलाके आए सभी के लिए कार्य किया अलीगढ़ विकास की ओर बढ़ रहा है सभी का सहयोग मिला और आने वाले समय में भी अलीगढ़ की पहचान खूबसूरती के साथ बनने जा रही है उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों को भी बताया।
नव वर्ष समागम समारोह में महापौर मोहम्मद फुरकान ने वर्तमान बोर्ड की उपलब्धि अलीगढ़ स्मार्ट सिटी की सौगात अलीगढ़ हेबिटेट सेंटर, सेवा भवन आइट्रिपल सी, स्मार्ट सर्विलंस स्मार्ट कैमरा, स्मार्ट वीडियो मैसेजिंग बोर्ड, ई चालान, ड्रोन से शहर की निगरानी, इमरजेंसी कॉल बॉक्स सिस्टम, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम, एनवायरनमेंट सेंसर, आपातकाल में ट्रैफिक को मैनेज करने हेतु ग्रीन कॉरिडोर, ड्रोन से निगरानी, नगर निगम डॉक्यूमेंट का डिजिटलाइजेशन, मलिन बस्तियों में नाली खरंजे सड़क निर्माण, वेंडिंग जोन, बढे हुए हाउस टैक्स की वापसी, सफ़ाई व्यवस्था में सुधार के लिए मेकेनिकल वाहनों की ख़रीद, ऑन लाइन टेक्सेशन डोर टू डोर कूड़ा कोरोना काल में नगर निगम के प्रयास के बारे में बताया।
कार्यक्रम में नगर आयुक्त अमित आसेरी, जीएम जल अनवर ख्वाजा, सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह, विनय कुमार रॉय, राकेश कुमार अपर नगर आयुक्त, उपनगर आयुक्त राजकिशोर प्रसाद सहित पार्षदगण , नगर निगम के पदाधिकारी, सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
नव वर्ष समागम कार्यक्रम के सफल संचालन और व्यवस्थाओं को सुगमता से कराने पर नगर आयुक्त ने सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव की सराहना करते हुए प्रशंसा की।
कार्यक्रम का संचालन बिग एफएम की आरजे कल्पना सिंह जादौन ने किया।
नव वर्ष समागम कार्यक्रम में माननीय पार्षद उपसभापति डॉ मुकेश शर्मा, अनिल सेंगर, वीरेंद्र सिंह, हेमंत गुप्ता, विजय तोमर, अलका गुप्ता, शबाना असलम, नरेंद्र कुमार, संजय शर्मा, योगेश देवी, रजनी देवी, पिंकी, देव कुमार, संगीता देवी, राजकुमार, राजेन्द्र किशोर, नीलम रानी, लतेश चौधरी, विजय, पूरन सिंह, रंजीत चौधरी, शेर सिंह सैनी, राजकुमार शर्मा, आशु उपाध्याय, आशा गौतम, हरिओम अग्रवाल, रुखसार, गुलनार अकरम, सुबोध गुप्ता, नरेंद्र, नईम अख्तर, रजिया, हुमेराअफजाल, शाकिर अली, मधु रानी, कौशल जहाँ, पुष्पेंद्र सिंह, नरगिस, शायरा बानो, मुशर्रफ हुसैन, इमरान खान, मोहम्मद हाफ़िज, शबाना असलम, मोहम्मद शाहिद, नफीस शाहीन, दीपू शर्मा, लक्ष्मी नारायण, फिरोज जी, दिनेश गुप्ता, सददाम हुसैन, रुखसाना बेगम, विलकिश बेगम , हुसैन बानो, शकील,नरेंद्र कुमार, नीलेश उपाध्याय, संतोष, विमलेश देवी, नरेंद्र सैनी, माशाअल्लाह, सूरज कुमार, मोहम्मद शाकिर, राजू पासवान, अनीस मियां, नामित पार्षद कुलदीप पाण्डेय, भूपेंद्र टुनेजा, दिनेश जादौन, संजय पंडित, प्रवीण आर्य, पंकज सक्सेना, राजेन्द्र चौहान, ललित सावरिया, रीता राजपूत, रश्मि पंकज अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव उप नगर आयुक्त राजकिशोर प्रसाद, मुख्य अभियंता सुरेश चंद जीएम जल अनवर ख्वाज़ा सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद पूजा श्रीवास्तव मुख्य कर निर्धारण विनय कुमार राय प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार प्रभात कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रोबिन केला महामंत्री विजय गुप्ता सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी महामंत्री राधे धूरी सहित सभी अधिकारी कर्मचारी एटूजेड से समय सिंह आनन्द मिश्रा व उनकी टीम मौजूद थी ।
A2Z से आनंद मिश्रा जनरल मैनेजर, समय सिंह प्रोजेक्ट हेड, विष्णु सिंह ट्रांसपोर्ट मैनेजर, पीके शर्मा लेखाधिकारी, देवेंद्र सिंह आईटी हेड, दीपक गवा IEC एक्टिविटी आदि मौजूद रहे।
01/06/2023 07:52 PM