Aligarh
विभिन्न कंपनियों में एएमयू के छात्रों का चयन:
अलीगढ़, 2 जनवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण एवं नियोजन कार्यालय (जनरल) द्वारा आयोजित भर्ती अभियान में कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने छह छात्रों को रोजगार के लिए चुना है।
यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर श्री साद हमीद ने बताया कि हाइक एजुकेशन ने आस्था गुप्ता (पीजीडीबीएम) और विप्रो ने मुहम्मद इरफान (एमबीए) को चुना। इसके अलावा, इन्कयूरो ने अमर्श गौतम (बी.टेक) का चयन किया जबकि डब्ल्यूएसपी इंडिया ने एमएससी के छात्रों जुनैद फारूक और शमैला आजम का चयन किया। इसी तरह, यूफ्लेक्स ने शिवानी शर्मा (एमएससी) को नौकरी की पेशकश की।
01/03/2023 04:19 AM