Aligarh
05 जनवरी से 04 फरवरी तक मण्डल भर में मनाया जाएगा ''सड़क सुरक्षा माह'':
23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर बनाई जाएगी मानव श्रंखला
-मण्डलायुक्त, नवदीप रिणवा
अलीगढ़। मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने अवगत कराया है कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के सम्बन्ध में जनमानस के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद््देश्य से मण्डल भर में 05 जनवरी से 04 फरवरी तक ''सड़क सुरक्षा माह'' मनाया जाएगा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ''सड़क सुरक्षा माह'' के अन्तर्गत विभिन्न आयोजनों एवं गतिविधियों को सफल बनाने के लिये यथा आवश्यक परस्पर समन्वय स्थापित करते हुये प्रभावी कार्यवाही की जाये और आमजनमानस में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। इसके साथ ही मण्डलायुक्त ने 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर समस्त जनपदों में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित मानव श्रृंखला बनाये जाने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि मानव श्रृंखला में उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के विद्यालयों एवं उच्च शिक्षा के महाविद्यालयों के छात्र-छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होंने निर्देशित किया कि ''सड़क सुरक्षा माह'' के समापन के उपरान्त आयोजित कार्यक्रमों की रिपोर्ट कमिश्नरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
एसपी ट्रैफिक ने तिथिवार आयोजनों की दी जानकारी:
पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार उत्तम ने ''सड़क सुरक्षा माह'' के तहत निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया है कि 05 जनवरी को स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर सड़क सुरक्षा माह का शुभारम्भ किया जाएगा। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता संबंधी पोस्टर, स्टीकर, हैण्डबिल एवं पम्पलेट का जनमानस में वितरण किया जाएगा। 06 जनवरी को सभी जनपदीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा एवं मोटर वाहन अधिनियत के संबंध में ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्वास्थ विभाग द्वारा जिला अस्पतालों में स्वास्थ्य एवं नेत्र परिक्षण एवं विद्यालयों में विद्यार्थियों को यातायात कि नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। 07 जनवरी को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के साथ ही उच्च शिक्षण संस्थानों में एनएसएस के छात्रों द्वारा पोस्टर एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 08 जनवरी को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चालक, परिचालक, यातायात पुलिस कर्मियों, प्रवर्तन सिपाहियों एवं स्कूली वाहन चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया जाएगा। 09 एवं 10 जनवरी को ट्रैक्टर मालिकों एवं चालकों को रेलवे क्रॉसिंग एवं मोड़ टैªक्टर चलाने के संबंध में जागरूक और 108 एम्बुलेंस के चालकों व ईएमटी की क्रियाशीलता का मूल्यांकन किया जाएगा।
एसपी ट्रैफिक ने बताया कि 11 व 12 जनवरी को ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग एवं ड्रंकन ड्राइविंग के के साथ ही परिवहन निगम के चालकों एवं परिचालकों की ड्रंकन ड्राइविंग व ओवरस्पीडिंग के विरूद्ध चैकिंग एवं जागरूकता की जाएगी। एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा मलिन बस्ती एवं अभिगृहीत ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 13 व 14 जनवरी को बस यूनियन, ऑटो, टैक्सी, टैम्पो एसोश्सिएशन के सहयोग चालकों सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया जाएगा एवं निगम के सभी बस स्टेशनों पपर पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा उपस्थित जनसामान्य को जागरूक किया जाएगा। जिला अस्पतालों में चालकों-परिचालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण और उच्च शिक्षण संसथानों में रोड सेफ्टी क्लब के माध्यम से एनएसएस के छात्रों द्वारा निबंध व भाषण प्रतियोगिता की जाएगी। 15 जनवरी को जनपद स्तर पर महिलाओं की दोपहिया रैली निकाली जाएगी। 16 व 17 जनवरी को एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट गाइड द्वारा प्रमुख चौराहों पर पैदल यात्रियों को प्रशिक्षित व जागरूक किया जाएगा एवं निगम की बसों में सुरक्षा मानकों को पूरा किया जाएगा। 18 व 19 जनवरी को दिव्यांगजनों के लिये ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य प्राविधानों के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा। नो-पार्किंग के विरूद्ध चैकिंग अभियान, दोपहिया पर तीन सवारी एवं वाहनों में हूटर, सायरन व प्रेसर होर्न के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। 20 जनवरी को सेव लाइफ फाउण्डेशन द्वारा वाहन चालकों को फर्स्ट रेसपॉण्डर की ट्रेनिंग, एनएचएआई के सहयोग से टोल प्लाजा पर रोड सेफ्टी कार्यक्रम व हैल्थ चैकअप और हाईवे पर अवैध पार्किंग के विरूद्ध अभियान चलाया जाएगा।
01/03/2023 04:10 AM