Aligarh
महिला बंदियों के लिए नशे के दुष्ट परिणाम, जागरूक अभियान, स्वस्था के बारे मे महिला बंदियों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी:
अलीगढ़ । दिनांक 2 जनवरी 2023 को जिला कारागार अलीगढ़ में निरुद्ध महिला बंदियों के हितार्थ नुक्कड़ नाटक का आयोजित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज ऑफ नर्सिंग अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की (प्रिंसिपल) प्रो.फराह आज़मी, पामेला जोसफ, दीप्ति मिंज, रुबीना नाज़, रेशमा लुत्फी, प्रोग्राम मैं मौजूद रही।
कम्युनिटी हेल्थ नर्सिंग की तरफ से बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिला बंदियों के लिए, नशे के दुष्ट परिणाम, जागरूक अभियान, स्वस्था के बारे मे महिला बंदियों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी। बृजेन्द्र सिंह यादव (वरिष्ठ सुपरिटेंडेंट जेल) जेलर श्री पी.के.सिंह द्वारा उक्त प्रोग्राम में प्रतिभाग करने वाले सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया । प्रोजेक्ट उम्मीद वेल्फर फाउंडेशन से प्रेजिडेंट आदिल जवाहर, एडवोकेट नदीम अंजुम,सुल्तान,परवेज़,आदि लोग मौजूद रहे।
01/02/2023 01:44 PM