India
टिकटोली में महामस्तिकाभिषेक एवं बार्षिक मेला आज ,श्री जी का विमानोत्सव भी निकलेगा ।:
मुरेना (मनोज नायक) जैन अतिशय क्षेत्र टिकटोली में महामस्तिकाभिषेक एवं प्रथम वार्षिक मेला का आयोजन आज होने जा रहा है ।
श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र टिकटोली के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि परम पूज्य मुनिश्री अजीतसागर जी महाराज की पावन प्रेरणा एवं आशीर्वाद से जैन अतिशय क्षेत्र टिकटोली में भगवान शांतिनाथ जी के केवल ज्ञानकल्याँक के पावन अवसर पर मूलनायक श्री शांतिनाथ भगवान का महामस्तिकाभिषेक एवं विमानोत्सव नव वर्ष की पावन वेला में रविवार 01 जनवरी को होने जा रहा है । इस अवसर पर साधर्मी बन्धु मुकुट एवं हार धारणकर इंद्र के रूप में भगवान श्री शांतिनाथ जी, श्री कुंथनाथ जी, श्री अरहनाथ जी का स्वर्ण एवं रजत कलशों से महामस्तिकाभिषेक करेंगे । समारोह की समस्त धार्मिक क्रियाएं बाल ब्रह्मचारी श्री संजय भैयाजी मुरेना के मार्गदर्शन में सम्पन्न होंगी ।
श्री भण्डारी के अनुसार प्रातः 8.30 बजे अभिकेक, शांतिधारा, नित्यनियम पूजन, 09 बजे श्री शांतिनाथ विधान, 10 बजे कवि सम्मेलन, 12 बजे ध्वजारोहण-विमानोत्सव, 02.30 बजे महामस्तिकाभिषेक होगा ।
वार्षिक मेले के अवसर पर श्री यंग दिगम्बर जैन फाउंडेशन मुरेना द्वारा अतिशय क्षेत्र टिकटोली में सभी यात्रियों के लिए स्वल्पाहार एवं बच्चों के लिए झूला आदि की व्यवस्था की गई है । फाउंडेशन द्वारा ही मुरेना से टिकटोली जाने आने के लिए निःशुल्क वाहनों की व्यवस्था की गई है । कार्यक्रम पश्चात सभी उपस्थित साधर्मी बन्धुओं के लिए सामुहिक भोज का आयोजन किया गया है ।
12/31/2022 04:27 PM