India
ज्ञानतीर्थ पर हुआ शिविर का समापन* मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त श्री संजीब जैन ने पुरस्कार वितरित किये ।:
मुरेना (मनोज नायक) श्री ज्ञानतीर्थ क्षेत्र मुरेना में पांच दिवसीय शिक्षण प्रशिक्षण शिविर का आज समापन समारोह मनाया गया ।
शिविर के कुलपति प्रतिष्ठाचार्य श्री जयकुमार "निशांत" ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन शास्त्री परिषद का पांच दिवसीय शीतकालीन शिक्षण प्रशिक्षण शिविर परम पूज्य गणिनी आर्यिकरत्न स्वस्तिभूषण माताजी के मंगल सानिध्य में आज संपूर्ण हुआ । पंच दिवसीय शिक्षण प्रशिक्षण शिविर में जैन न्याय, दसलक्षण पर्व , एवं ज्योतिष का प्रशिक्षण दिया गया । पंडित श्री मयंक जी शास्त्री, ब्रह्मचारी जयकुमार निशांत एवं पंडित गजेंद्र कुमार जी के द्वारा दिए गए शिक्षण उपरांत सभी विद्वानों की तीनों विषय की परीक्षा ली गई । जिसमें दशलक्षण पर्व विषय में पंडित अरुण जी शास्त्री जबलपुर, जैन न्याय विषय में पंडित सचिन जैन टीकमगढ़ एवं ज्योतिष विषय में पंडित संजय शास्त्री सिंहोनिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शिक्षण प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमान संजीव जी जैन (आयुक्त-नगर निगम मुरेना) ने सभी विद्वानों को पुरस्कार वितरित किये । उक्त शिविर के आयोजन में ब्रह्मचारिणि बहिन अनिता दीदी, मंजुला दीदी एवं ललिता दीदी का सराहनीय सहयोग रहा ।
मुरेना जैन समाज एवं ज्ञानतीर्थ के पदाधिकारियों द्वारा सभी विद्वानों का शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया । वरिष्ठ विद्वानों को पूज्य माताजी ने अपने कर कमलों से साहित्य प्रदान कर उनको गौरवान्वित किया । माताजी ने सभी विद्वानों को आशीर्वाद देते हुए कहा इस बार परिचयात्मक शिविर था अगली बार पंचवर्षीय सिलेबस बनाकर विधिवत शिक्षण प्रशिक्षण दिया जाएगा । जिसमें प्रत्यक्ष एवं परोक्ष ऑनलाइन एवं टीवी चैनलों के माध्यम से देश के सभी श्रावक श्राविकाएं इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।
ज्ञानतीर्थ परिवार की ओर से श्री योगेश जैन (खतौली वाले) दिल्ली ने सभी का आभार व्यक्त किया ।शिविर के कुलपति जय निशांत भैया जी ने कहा अल्प समय में ही ज्ञानतीर्थ के पदाधिकारियों ने व्यवस्था करके स्वाध्याय का सौभाग्य प्रदान किया । पूज्य गणिनी आर्यिका स्वस्तिभूषण माताजी ने प्रत्येक कक्षा में अपनी उपस्थिति से विद्वानों को आशीर्वाद दिया ।
शिक्षण प्रशिक्षण शिविर में सर्वश्री प्रतिष्ठाचार्य जयकुमार निशांत, पंडित गजेंद्रजैन फर्रुखाबाद, पंडित महेंद्रकुमार शास्त्री मुरेना, पंडित जयंत जी सीकर, कमल हाथी शाह भोपाल, पंडित मनीष संजू टीकमगढ़, पंडित ऋषभ शास्त्री ललितपुर, डॉ मनोज जैन अलीगढ़, मनीष विद्यार्थी सागर, पंडित अरुण शास्त्री जबलपुर, पंडित नितिन शास्त्री मुरैना, पंडित अंकित शास्त्री मुरैना, पंडित महेंद्र शास्त्री सिहोनिया, जिनेंद्र शास्त्री बड़ा मलहरा, संजय शास्त्री टीकमगढ़, प्रशांत शास्त्री पंडित जी बड़नगर, संजय शास्त्री मुरेना, नवनीत शास्त्री मुरेना, मनोज शास्त्री मुरेना आदि विद्वानों ने अपनी सहभागिता प्रदान की । समारोह का संचालन श्री कमल हाथीशाह ने किया ।
समापन समारोह के अवसर पर ज्ञानतीर्थ परिवार एवं जैन समाज मुरेना के श्रेष्ठिजन उपस्थित थे ।
12/30/2022 01:22 PM