Aligarh
HOPE NGO (होप एनजीओ) ने जरूरतमंदों में निशुल्क बांटे कपड़े:
अलीगढ। 28 दिसंबर 2022 अलीगढ़ के जरूरतमंद लोगों लगातार मदद करने वाला होप एनजीओ ने आज एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के बाहर एक कैंप लगाया और जरूरतमंद एवं असहाय लोगों के लिए बढ़ती सर्दी देख कपड़ो का वितरण किया, कैंप में लगभग डेढ़ सौ 150 ज़रूरतमंद लोगों ने फायदा उठाया और कैंप अलीगढ़ के विभिन्न इलाकों में लगातार लगाया जा रहा है जिसमें जरूरतमंद लोग सर्दी के कपड़े अपनी मर्जी से ले सकें।
HOPE NGO होप एनजीओ के अध्यक्ष शोएब मुस्तफा खान ने बताया कि लगातार उनका एनजीओ मेडिकल कैंप अवेयरनेस कैंप सिलाई पाठशाला फ्री पब्लिक लाइब्रेरी एवं शिक्षा के प्रति लंबे समय से काम कर रहा है इसी के साथ एक चैरिटेबल स्कूल भी अलीगढ़ के क्वार्सी रोड पर सन 2016 से निशुल्क चलाया जा रहा है जिसमें काफी तादाद में बच्चे इसका लाभ उठा रहे हैं और शिक्षा के प्रति जागरूक हो रहे हैं आने वाले समय में ऐसे ही बच्चे अलीगढ़ के साथ-साथ देश का नाम रोशन करें।
वही खूब एनजीओ के सदस्य शोएब अहमद ने बताया कि आज मेडिकल कॉलेज के बाहर कैंप लगाया गया जिसमें बहुत सारे लोगों ने सर्दी के कपड़े लेकर इस कैंप को भी सफल बनाया, हमने एक मारुति वैन भर कर कपड़े लोगों के लिए कैंप में रखें उन्होंने बताया कि कैंप लगातार अलीगढ़ के विभिन्न इलाकों में समय-समय पर लगाया जाता रहेगा। इस अवसर पर होप एनजीओ की समस्त टीम मौजूद रही।
12/29/2022 08:17 AM