Aligarh
मण्डलायुक्त 50 लाख से अधिक के कार्यों की मण्डलीय समीक्षा की: मण्डल में 20 कार्यदायी संस्थाओं को आवंटित हैं 348 कार्य।
अलीगढ़। मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में 50 लाख से अधिक की लागत वाले निर्माण कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्थाओं एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन परियोजनाआंे में भौतिक प्रगति 90-100 प्रतिशत के मध्य है और जिनके कार्य अंतिम पड़ाव पर हैं उनको व्यक्तिगत रूचि लेकर पूर्ण कराते हुए हस्तांतरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप विकास एवं निर्माण कार्यों का लाभ जनमानस को मिल सके। उन्होंने बैठक से अनुपस्थित रहने पर उ0प्र0 राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0 के अधिशासी अभियंता अखिलेश कुमार के विरूद्ध एमडी एवं प्रशासनिक विभाग को पत्र जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी की घोषणा वाली परियोजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य न होगी।
मण्डलायुक्त ने 50 लाख से अधिक लागत वाली बड़ी परियोजनाओं की समीक्षा में पाया कि मण्डल में 20 कार्यदायी संस्थाओं द्वारा 348 कार्य किये जा रहे हैं, जिसमें से 40 कार्य पूर्ण एवं 308 कार्य प्रगति पर है। डीएसटीओ अनुला वर्मा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) को सर्वाधिक 176 कार्य आवंटित किये गये हैं। इसी प्रकार उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम को 12, सी एण्ड डीएस यूनिट 25 को 19, सी एण्ड डीएस यूनिट 08 को 03, उ0प्र0 प्रोजेक्ट कार्पोरेशन को 14, यू0पी0 सिडको को 29, आवास विकास परिषद को 20, लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड को 22, लोनिवि विश्व बैंक को 05, पीडब्लूडी निर्माण खण्ड को 12, सेतु निगम को 05, ग्रामीण अभियंत्रण को 05, जल निगम (नगरीय) को 05, राज्य निर्माण सहकारी संघ को 06, पुलिस आवास निगम लि0 को 06, वक्फ विकास लि0 को 03, नगर पालिका परिषद हाथरस को 03 एवं यूपीडा, एचएससीसी नोएडा, राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि0 को 01-01 कार्य आवंटित हैं। उन्होंने बताया कि जनपद अलीगढ़ में 1486.48 करोड़ से 231 कार्य, एटा में 574.65 करोड़ की धनराशि से 29 कार्य, कासगंज में 535.08 करोड़ से 36 एवं हाथरस में 334.42 करोड़ से 52 कार्य कराये जा रहे हैं।
मण्डलायुक्त ने धनराशि के अभाव में लम्बित परियोजनाओं की समीक्षा में डीडीयू चिकित्सालय अलीगढ़ को 200 से 300 शैया किये जाने के कार्य में धनराशि आवंटन न होने पर पाया कि पेरामेडिकल स्टाफ एवं चिकित्सकों के पद स्वीकृत न होने से धन आवंटन नहीं हुआ है। इस पर उन्होंने विभागीय समन्वय कर प्राथमिकता से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। जनपद कासगंज में आसरा योजजा के तहत भरगैन में 240 आवास निर्माण में से 80 आवंटन हो गया है। उन्होंने शेष आवास में निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से लाभार्थियों को चिन्हित कर आवंटित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कम प्रगति वाली वाली परियोजनाओं में कार्यदायी संस्था पीडब्लूडी विश्व बैंक को अटल आवासीय विद्यालय टमकौली एवं राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण में प्रदेश में 15वें स्थान पर होना खेदजनक है।
मण्डलायुक्त ने 50 करोड़ से ऊपर के निर्माण कार्यों की समीक्षा में पाया कि एटा में 216 करोड से जिला चिकित्सालय को मेडिकल कॉलेज में उच्चीकरण के कार्य में 92 प्रतिशत प्रगति है। इसी प्रकार 107 करोड़ की अधिक की लागत से अलीगढ़ में स्मार्ट सिटी के तहत आईसीसीसी भवन एवं अचलताल का सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है जिसमें 93 प्रतिशत भौतिक प्रगति हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाले चौरासी कोसी यात्रा में मालव-हसनपुर यमुना नदी सेतु की 08 प्रतिशत प्रगति पर नाराजगी प्रकट करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने गंगा नदी पर 62 करोड़़ से कासगंज के बराबारा में बन रहे सेतु जोकि लगभग पूर्ण है और कुछ धनावंटन होना है, के संचालन के लिये जिलाधिकारी कासगंज के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र प्रेषित कराने के निर्देश दिये। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि शासन द्वारा भेजी गयी धनराशि का समय से उपभोग प्रमाण पत्र भेजा जाए ताकि आगामी किस्त समय से प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि ऐसी परियोजनाएं जिनमें पर्याप्त मात्रा में धनराशि उपलब्ध है किसी भी दशा में कार्य रोका न जाए। बैठक में कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता, प्रतिनिधि एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
12/29/2022 01:20 AM