Aligarh
स्मार्ट सिटी के तहत मण्डलायुक्त ने मल्टीलेवल कार पार्किंग एवं रसलगंज में फसाड इंप्रूवमेंट ड्राइव का किया निरीक्षण:
अलीगढ़ 28 दिसंबर 2022 (सू0वि0) मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा एवं नगर आयुक्त अमित आसेरी द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन मल्टीलेवल कार पार्किंग, बारहद्वारी एवं फसाड इंप्रूवमेंट कार्य रसलगंज का निरीक्षण किया गया। मल्टी लेवल कार पार्किंग योजना के निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने योजना के विषय में संपूर्ण जानकारी ली और योजना पर तीव्र गति से कार्य कराए जाने के लिये संबंधित कार्यदायी संस्था एवं फर्म को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मल्टी लेवल कार पार्किंग योजना को जन उपयोगी बनाने के लिये तय समय सीमा में पूर्ण कराकर जल्द से जल्द हैण्डेडओवर-टेकेनओवर की कार्यवाही पूर्ण की जाए। कमिश्नर श्री रिणवा द्वारा प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी फसाड इंप्रूवमंेट ड्राइव योजना के तहत शहर को एकरूपता प्रदान करने के लिये रसल गंज में संचालित इम्प्रूवमेंट कार्य की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ, साफ-सुथरा एवं एकरूपता प्रदान करने के लिये योजना के तहत व्यापारियों, प्रतिष्ठान, भवन स्वामियों एवं दुकानदारों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि इंप्रूवमेंट कार्य में जहां कहीं भी प्रशासनिक सहयोग की आवश्यकता हो अवगत कराया जाए। जनहित के कार्य में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान कार्यदाई संस्था यूनिट-25, सी एण्ड डी एस, यू0पी जल निगम के परियोजना प्रबंधक, अभियंता और संबंधित फर्मों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
12/29/2022 01:11 AM