Aligarh
रॉयल प्रोडक्शन प्रेजेंट मिस्टर एंड मिस आईकॉनिक गोल्ड इंडिया सीजन 4 मॉडलिंग, डांसिंग, सिंगिंग का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया:
अलीगढ़। रॉयल प्रोडक्शन प्रेजेंट मिस्टर एंड मिस आईकॉनिक गोल्ड इंडिया सीजन 4 मॉडलिंग, डांसिंग, सिंगिंग का कार्यक्रम अलीगढ़ के गोमती रिसॉर्ट में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, कार्यक्रम में 20 लड़कियां एवं 30 लड़कों ने पार्टिसिपेट किया, जिसमें बॉयज ग्रुप से मध्य प्रदेश के शिवम विजेता रहे, पवन फर्स्ट रनर अप रहे, और अंकुर सैनी सेकंड रनर अप रहे।
वहीं लड़कियों में से फारिया शर्मा विजेता रही, साक्षी तोमर फर्स्ट रनर अप रही, गुंजन सेकंड रनर अप रही।
पार्टिसिपेट करने वालों में लड़कियां हो या फिर लड़के सभी ने अपना हंड्रेड परसेंट अफेक्ट लगाकर परफॉर्मेंस जजेज एवं पब्लिक का दिल जीतने और प्रतियोगिता जीतने मैं कोई कमी नहीं छोड़ी।
प्रतियोगिता के जज विक्की ने बताया कि पार्टिसिपेट करने वालों मैं अपना हंड्रेड परसेंट दिया है इसमें अच्छे पार्टिसिपेंट भी निकले हैं, पार्टिसिपेट करने वाले लड़के और लड़कियों के हर एक बिंदु पर विचार करके ही निर्णय लिया जाता है। उन्होंने जीते हुए पार्टिसिपेट लोगों को बधाई दी और बाकी सभी लोगों को अधिक तैयारी के साथ प्रतियोगिता में शामिल होने की सलाह दी।
रॉयल प्रोडक्शन के फाउंडर एवं डायरेक्टर इस्माइल शब्बीर ने बताया कि वह काफी समय से मॉडलिंग सिंगिंग एवं डांसिंग प्रतियोगिताएं कराते चले आ रहे हैं आज उन्होंने अलीगढ़ में प्रतियोगिता को कराया जिसमें लगभग 50 लोगों ने भाग लिया उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि अलीगढ़ के लोग भी ऐसी प्रतियोगिता में आगे बढ़े और अलीगढ़ का नाम रोशन करें।
वही जानकारी देते हुए मोहम्मद इमरान ने बताया कि डांसिंग सिंगिंग एवं मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया सभी ने इस का आनंद उठाया, पार्टिसिपेट करने वालों ने अपना हंड्रेड परसेंट दिया आशा करते हैं कि ऐसे और कार्यक्रम जल्द ही आपको अलीगढ़ में देखने को मिलेंगे।
लड़कियों की मेकअप आर्टिस्ट अंबिका सारस्वत रही, जिन्होंने लड़कियों को अलग-अलग रूप देकर इस स्टेज के लिए तैयार किया लोगों ने जमकर उनकी प्रशंसा की। वहीं कार्यक्रम के को-ऑर्गेनाइजर फैसल अली, डिजाइनर सर्वेश, फरमान, लवी, रहमान, फोटोग्राफी कन्हैया शामिल रहे।
12/26/2022 05:01 AM