Aligarh
घास की मंडी क्षेत्र में फटी कॉफी मशीन पांच घायल, जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे: घटना की सूचना पर पहुंचे मेयर मोहम्मद फुरकान।
अलीगढ़। थाना कोतवाली नगर के अंतर्गत घास की मंडी चौराहा चंदन शहीद रोड में अचानक अफरा-तफरी मच गई कई लोग घायल हो गए राहगीरों ने और इलाके के कुछ लोगों ने घायलों की मदद की और घायलों को मोटरसाइकिल पर बिठाकर जेएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे, इस घटना में अन्य लोग भी तुरंत उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे जिनके उपचार में जेएन मेडिकल के डॉक्टर लगे हुए हैं।
आपको बता दें कि घास की मंडी चौराहा चंदन शहीद रोड में रोजाना की तरह वसीम कॉफी बनाकर बेच रहा था आज रात्रि करीब 9:00 बजे अचानक कॉफी मशीन फट गई, और बड़ा हादसा हो गया मशीन की चपेट में करीब 5 लोग आ गए, जिसमें गंभीर रूप से सिराज पुत्र मोहम्मद शाकिर निवासी घास की मंडी धौम वाली गली एवम मोहम्मद अकील फल वाले निवासी खाई डोरा अलीगढ़ जिनका उपचार जेएनएमसी कॉलेज में चल रहा हैं, बाकी 3 डिस्चार्ज होकर घर जा चुके हैं।
वहीं घायलों में हाजी मोहम्मद अफ्फान पुत्र अय्यूब निवासी काजीपाड़ा जय गंज पोस्ट ऑफिस थाना कोतवाली जिनके कॉफी की मशीन फटने के कारण हाथ में चोटें आई और तुरंत अफ्फान के परिजन उपचार के लिए एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पहुंचे और उपचार करवा रहे हैं।
वहीं घटना की सूचना प्राप्त होते ही तुरंत अलीगढ़ मेहर मोहम्मद फुरकान जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों को देखा और उनके परिवार जनों से भी मिले, और डॉक्टरों की टीम से मिलकर घायलों का तुरंत एवं अच्छे से अच्छा इलाज कराने की बात मेयर मोहम्मद फुरकान द्वारा कही गई।
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सीएमओ डॉक्टर मेराज ने बताया कि कॉफी की मशीन फटने के कारण हुए कई घायल पेशेंट आए हैं उन्हें तुरंत उपचार दिया जा रहा है।
वही जानकारी देते हुए समाजसेवी मोहम्मद उमर निवासी मोहल्ला रंगरेजा घास की मंडी कोतवाली नगर ने बताया कि घटना घास की मंडी चौराहा चंदन शहीद रोड की है वहां पर मौजूद कॉफी की मशीन अचानक से फट गई जिसकी चपेट में कई लोग आ गए गंभीर रूप से सिराज एवं अकील को लेकर तुरंत जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पहुंचे और इनका इलाज यहां करवा रहे हैं बाकी जिनके हल्की चोट आई थी उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है वह अपने घर चले गए।
12/23/2022 07:39 PM