Aligarh
AMU कैंपस में कॉकटेल पार्टी पर ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सेक्रेटरी ने कहा - यह शेमफुल घटना है: एएमयू कैंपस में शराब पीना हराम है।
अलीगढ़ । अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस में कॉकटेल पार्टी को लेकर ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सेक्रेटरी आजम मीर खान ने सफाई दी है .उन्होंने कहा कि जब मुझे पता चला कि शराब पार्टी चल रही है तो ओल्ड बॉयज का लॉज तुरंत खाली करा लिया गया. वही उन्होंने एएमयू कैंपस के लॉज में शराब पार्टी किए जाने को शेमफुल बताया. एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सेक्रेटरी आजम मीर ने कहा कि एएमयू के अंदर शराब पीना हराम है और ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि जिन्होंने लॉज बुक कराया . उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. दरअसल ताहिर के नाम से लॉज बुक था और ताहिर एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सदस्य भी है. उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया है क्यों न आप की मेंबरशिप खत्म की जाए।
दरअसल ओल्ड बॉयज एसोसिएशन की कमाई का जरिया यहां बने लॉज और गेस्ट हाउस के कमरे हैं. यहां शादी और अन्य समारोह के लिए गेस्ट हाउस के कमरों और लॉज की बुकिंग होती है. उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने शराब का सेवन शुरू किया था. उनसे लॉज को तुरंत खाली करा लिया गया . उन्होंने बताया कि अब कोई भी व्यक्ति यहां प्राइवेट पार्टी करता है तो उसे अपनी अंडरटेकिंग देनी होगी कि कार्यक्रम का परपज क्या है? वही अब एएमयू ओल्ड बॉयज के लाज और गेस्ट हाउस में शराब नहीं पीने का बोर्ड भी लगाया जाएगा और इसके लिए गाइडलाइंस भी जारी की जा रही है।
हालांकि ओल्ड बॉय एसोसिएशन के सेक्रेटरी आजम मीर खान ने कहा जो हुआ गलत हुआ है और उसे स्वीकार किया है .उन्होंने बताया कि जब शराब पार्टी हो रही थी तब ऑफिस बंद हो चुका था और निगरानी करने वाला स्टाफ भी छुट्टी पर था।
12/23/2022 08:20 AM