सम्मेदशिखर जी के समर्थन में मुरेना जैन समाज ने ज्ञापन सौपा, प्रतिष्ठान बंद रखे, विशाल रैली निकाली:
मुरेना -शास्वत जैन तीर्थ क्षेत्र सम्मेद शिखर जी को पर्यटक क्षेत्र घोषित करने के विरोध में सकल जैन समाज मुरेना ने ज्ञापन सौपा ।
जैन समाज की आस्था का केंद्र शाश्वत तीर्थक्षेत्र श्री सम्मेद शिखर जी को झारखंड सरकार ने पर्यटक क्षेत्र घोषित कर दिया है । पर्यटक क्षेत्र घोषित होने से वहां असमाजिक तत्वों का जमाबड़ा होगा और उक्त पर्वत की पवित्रता को खतरा होगा । इसी आशंका को देखते हुए सम्पूर्ण भारत वर्ष की जैन समाज ने रैली निकालकर, ज्ञापन देकर अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध प्रगट किया ।
इसी के तहत आज मुरेना की सकल जैन समाज ने श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा जैन मंदिर कमेटी के नेतृत्व में एक विशाल रैली निकाल कर झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन श्रीमान जिलाधीश मुरेना को सुपुर्द किया । मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में जैन समाज ने श्री सम्मेद शिखर जी पर्वत की पवित्रता को बनाये रखने की पुरजोर मांग रखते हुए झारखंड सरकार से अपना प्रस्ताव वापिस लेने हेतु निवेदन किया ।
बड़ा जैन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष महेशचंद जैन बंगाली एवं मंत्री धर्मेंद्र जैन एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि जब तक झारखंड सरकार अपना प्रस्ताव वापिस नहीं लेती, तब तक सम्पूर्ण भारतवर्ष की जैन समाज अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी । आज मुरेना जैन समाज ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध प्रदर्शित किया है । एक विशाल एवं भव्य रैली बड़ा जैन मंदिर से प्रारम्भ होकर लोहिया बाजार, सदर बाजार, शंकर बाजार, स्टेशन रोड, मार्कण्डेश्वर बाजार, हनुमान चौराहा, सूबात रोड होती हुई न्यू कलेक्ट्रेट पहुची । वहां पर मुरेना जिलाधीश महोदय को झारखंड मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर श्री सम्मेद शिखर जी की पवित्रता एवं पर्वत की पहिचान तीर्थक्षेत्र के रूप में ही रखने की मांग की ।
लगभग एक किलोमीटर लंबी रैली में जैन साधर्मी बन्धु झारखंड सरकार के खिलाफ नारेवाजी कर रहे थे । झारखंड सरकार के खिलाफ हाथों में तख्तियां लिए हुए थे ।
विशाल एवं भव्य रैली में बड़ा जैन मन्दिर कमेटी, पल्लीवाल जैन मन्दिर कमेटी, संस्क्रत महाविद्यालय कमेटी, अतिशय टिकटोली कमेटी, ज्ञानतीर्थ महाआराधक परिवार, यंग दिगम्बर जैन, फाउंडेशन, जैन मिलन, जिनेन्द्र सेवा समूह, श्रमण सेवा समूह, ज्ञानार्ष भक्त परिवार, समस्त महिला मंडल, समस्त बालिका मंडलों सहित हजारों की सख्या में साधर्मी बन्धु, माता-बहिनें एवं युवा साथी सम्मिलित हुए ।
12/21/2022 01:39 PM