Aligarh
रीता राजपूत को नगर निगम महापौर प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय ने की अपील ।:
अलीगढ़। आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी अपनी कमर कसना शुरू कर दिया है । सभी प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के उद्देश्य से बैठक करते नजर आ रहे हैं । प्रत्याशी हर समुदाय का वोट हासिल करना चाहता है। प्रत्याशियों का मानना है कि एक धर्म जाति से जीत हासिल नहीं हो सकती, यदि वास्तव में जीत हासिल करनी है तो सभी को एक साथ लेकर चलना होगा। इसी क्रम में अल्पसंख्यक समुदाय ने नगर निगम प्रत्याशी रीता राजपूत के समर्थन में बैठक का आयोजन किया।
अलीगढ़ जी,टी, रोड पर अल्पसंख्यक समुदाय के द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया । जिसमे रीता राजपूत को अलीगढ़ नगर निगम महापौर ( मेयर ) को प्रत्याशी बनाये जाने की भा.जा. पा . नेतृत्व से मुस्लिम समुदाय ने अपील की । मुस्लिम समुदाय के अरशद हाशमी , डा ० मंजूरउल्लाह , मुमताज अन्सारी , अलीम खान , आसिफ हुसैन , सारून अहमद , सुटेल , भुब खान , सम्यह जीशान ने संयुक्त रूप से ये कहा कि यदि BJP नेतृत्व रीता राजपूत को मेयर प्रत्याशी बनाना है। तो मुस्लिम समुदाय पूरा समर्थन हर तरीके से करेगा और पूरा प्रयास होगा कि रीता राजपूत भारी बहुमत से जीत कर इस शहर का विकास कराये । हम लोगो रीता राजपूत की साफ सुधरी छवि , पढ़ी लिखी , सभी वर्ग सम्प्रदाय में इनकी आच्छी छवि है। कभी भी विवादों में नहीं रही न ही कभी कोई विवादित बयानबाजी की है । इन्हें अच्छा अनुभव भी राजनीति का है । तेज तर्रार नेत्री हैं । रीता राजपूत को हम मुस्लिम समाज के लोग इनकी नेक नीयति व पूरे महानगर में इनकी अच्छी छवि से व इनके अच्छे व्यवहार से बहुत प्रभावित हैं । हम लोग किसी संगठन से जुड़े हुए नहीं हैं। केवल शहर में भाईचारा , शन्ति शहर का विकास हो ऐसी हम लोगों की कामना है ।
12/20/2022 11:39 AM