Aligarh
गृह कलह के चलते लापता युवक का शव बेरिया के बाग में मिलने से परिवार में मचा कोहराम।:
अलीगढ़। दरअसल मामला थाना बरला क्षेत्र के अंतर्गत का है। जहां एक 32 वर्षीय युवक शराब के नशे का आदी बताया जाता है। नशे का आदि होने की वजह से घर में परिवार वालो से कलह होती रहती थी। मृतक की पत्नी उसे शराब पीने से मना किया करती थी, उसी बात को लेकर मृतक दिनेश आए दिन घर में उत्पात मचाता था। अन्य परिवार वालों ने भी दिनेश को नशा न करने के लिए समझाया भी था। मृतक के भाई अनिल के द्वारा बताया गया कि दिनेश घर से 2 दिन से लापता था जिसको रिश्तेदारी एवं अन्य जगहों पर काफी तलाशा गया। लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला जब गांव के लोग खेतों में घास तोड़ने गए तो बेरिया के खेत में दिनेश को पड़ा देखा। दिनेश की पहचान होते ही तुरंत ही परिवार को सूचना दी गई। दिनेश की मरने की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों ने तुरंत ही पुलिस को अवगत कराया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच मैं जुट गई एवं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
12/20/2022 06:28 AM