Aligarh
अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग ने छापामार कार्रवाई:
अलीगढ़। योगी सरकार में भी अस्पताल व अल्ट्रासाउंड सेंटर गैर कानूनी कार्य करने से बाज नहीं आ रहे हैं।भ्रूण लिंग परीक्षण करना कानूनन अपराध है इसके बावजूद भी कुछ हाॅस्पिटल संचालक व अल्ट्रासाउंड सेंटर गलत काम करने से बाज नहीं आ रहे हैं
वियो.अलीगढ़ के थाना टप्पल क्षेत्र मेंए स्थित एक पुष्पांजलि अल्ट्रासाउंड के नाम से चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर हरियाणा की स्वास्थ्य विभाग व अलीगढ़ स्वास्थ्य विभाग का संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की। फर्जी तरीका से चलाया जा रहा था अल्ट्रासाउंड सेंटर व भ्रूण लिंग परीक्षण भी किया जा रहा था। अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कार्रवाई करते हुए सेंटर को सीज करते हुए मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं।
जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार टप्पल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि टप्पल क्षेत्र के नूरपुर में पुष्पांजलि अल्ट्रासाउंड सेंटर के नाम से एक अवैध सेंटर चल रहा है। हमने इसके कागजों की जांच की तो यह अवधेश के नाम से पाया गया मौके से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
12/20/2022 06:22 AM