Aligarh
अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर बच्चों ने लगाई विज्ञान प्रर्दशनी:
अलीगढ़। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर एक प्रोग्राम का आयोजन जामिया उर्दू अलीगढ़ में किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि मा0 अनीता जैन सदस्या अल्पसंख्यक आयोग उत्तर प्रदेश मौजूद रहीं। और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी स्मिता सिंह ने प्रोग्राम की अध्यक्षता की इस अवसर पर मदरसा इस्लामिया अरेबिया जामा मस्जिद मौलाना आजाद नगर अलीगढ़ के छात्र/छात्राओं व अन्य संस्थाओं ने विज्ञान प्रर्दशनी लगाई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी स्मिता सिंह ने बच्चों के बनाए मॉडल की काफी प्रशंसा की और कहा की मदरसों के बच्चे भी किसी से पीछे नहीं हैं। इस अवसर पर मदरसा एच आई इंटर कालेज शहंशाह बाद अलीगढ़ के बच्चो ने अल्पसंख्यक दिवस में हिस्सा लिया जिसमे इंटर कॉलेज के प्रबंधक जमरूल हसन और प्रिंसिपल एच आई इंटर कालेज कॉलेज साकिर खान मोहम्मद अरशद जमाल मेघ सिंह नाजिम अहमद जुनैद अली ओर नेशनल इंटर कॉलेज प्रबंधक जाहिद मलिक मदरसा एस इस्लामिया पब्लिक स्कूल प्रबंधक सुलेमान खान प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य रिजवान मालिक और मदरसा अल हम्द इस्लामिया शाह जमाल अलीगढ़ के प्रबंधक जफरुद्दीन खान प्रधानाचार्य यास्मीन अध्यापक अमीर अली मदरसा एम एफ आई हमदर्द नगर डी के प्रबंधक राजिद अली प्रधानाचार्य उजमा खान मदरसा बलाई किला सराय रेहमान अलीगढ़ के प्रबंधक कमर रिजवान टीचर समीना परवीन असफाहन अहमद जिल्लुर्रहम शहजाद सरफराज अहमद मदरसा हुदा पब्लिक स्कूल और मदरसा रेहान पब्लिक स्कूल जीवनगढ़ अलीगढ़ के प्रबंधक फरहत अली अजहरुद्दीन इस्लामिया अरेबिया जामा मस्जिद मौलाना आजाद नगर अलीगढ़ के दो स्टूडेंट का अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एडमिशन हो जाने पर अनीता जैन ने 1000_ 1000 रुपए धनराशि का चैक देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मदरसा के बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मदरसा इस्लामिया अरेबिया के प्रिंसिपल समीउर्रमान व समस्त स्टाफ तथा अन्य संस्थाओं के लोग मोजूद रहे।
12/18/2022 03:47 PM