Aligarh
हज़रत शाह विलायत रहमतुल्लाह अलैह का 95 वां उर्स आज से शुरू:
अतरौली। आज दिनांक 16-12-2022 को हज़रत शाह विलायत रहमतुल्लाह अलैह का 95 वां उर्स आज से शुरू हो गया है जो तीन दिन तक चलेगा दरगाह हज़रत शाह विलायत के लिए मोहल्ला मिरदिगान से चादरपोशी के लिए जुलूस निकला जिसको समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष और चैयरमैन पद के पूर्व प्रतियाशी डॉ, कबीर खान ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया इस अवसर पर अज़ीम खान ,सूफी ज़ाकिर मियां, सूफी सबूर खान,मुश्ताक खान वीरेन्द्र सिंह लोधी सभसाद, दिलशाद खान, क़दीर खान उर्फ ललुआ, सूफ़ी अशरफ खान, रईस क़ुरैशी, कलीम खान साबिर अली ,याक़ूब बाबा, शारुख खान, बाबू खान, यामीन कुरैशी, हाजी अक़ील खान शकील अहमद खान, शाहिद खान,अलीम खान, आदि लोग साथ रहे।
12/16/2022 05:54 PM