Aligarh
मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन ने किया खण्ड शिक्षा अधिकारी (नगर क्षेत्र) का स्वागत एवं सम्मान:
अलीगढ़ 16 दिसंबर । मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन के तत्वावधान में खण्ड शिक्षा अधिकारी (नगर क्षेत्र) दीप्ति गुप्ता का सम्मान समारोह का आयोजन प्यारेलाल शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष पंकज दीक्षित, मंत्री जयपाल सिंह, ऑडिटर योगेश सारस्वत, कोषाध्यक्ष सीताराम शर्मा, संयुक्त मंत्री जितेंद्र पचौरी, प्रचार मंत्री पी एस यादव, सांस्कृतिक मंत्री सत्यवीर सिंह, अवनेन्द्रपाल सिंह राघव, सुभाष चन्द्र शर्मा, सुम्मेर सिंह, विशाल राज आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। खण्ड शिक्षा अधिकारी (नगर क्षेत्र) का शॉल उड़ाकर, पुष्प अर्पित करके सम्मान किया। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों ने सौहार्द पूर्ण वातावरण में मान्यता प्राप्त विद्यालयों की समस्याओं से भी अवगत कराया। विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन के मंत्री जेपी सिंह ने अनेक विद्यालयों को यू डाइस कोड न मिलने तथा आरटीई के अंतर्गत अवशेष धनराशि न मिलने की भी चर्चा की। खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदया ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
12/16/2022 02:06 PM