Aligarh
मण्डलायुक्त ने राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का किया स्थलीय निरीक्षण: मुख्यमंत्री के भ्रमण के पश्चात निर्माण कार्यों में पायी गयी तेजी।
अलीगढ़। नवागत मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा द्वारा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय का मंगलवार सांय स्थलीय निरीक्षण किया गया। मण्डलायुक्त के रूप में कमान संभाले श्री रिणवा को अभी कुछ ही दिन व्यतीत हुए हैं और इस अल्प अवधि में उनके द्वारा निर्माणाधीन राज्य विश्वविद्यालय का निरीक्षण करना अपने-आप में इस परियोजना की महत्ता को दर्शाता है। मण्डलायुक्त ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षणीय संस्था लोक निर्माण विभाग विश्व बैंक के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित के इस कार्य को डेडलाइन पर पूरा करें। निरीक्षण में मण्डलायुक्त को तीव्र गति से निर्माण कार्य चलता मिला और सैंकड़ों की संख्या में मजदूर कार्यरत पाये गये। इस दौरान उन्होंने रॉ मैटेरियल की गुणवत्ता का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में मानक के अनुरूप निर्माण सामग्री का उपयोग किया जाए, अधोमानक निर्माण सामग्री पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए कार्यदायी संस्था को बिना हिचके दण्डित करने की कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
साइट इंचार्ज इंजीनियर मनीष कुमार ने बताया कि 15 जून 2023 तक निर्माण कार्यों को पूर्ण करना है, जिसमें अब तक 35 प्रतिशत के सापेक्ष 31 प्रतिशत निर्माण कार्यों को पूर्ण कर लिया गया है। मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में निर्माण कार्यों को गतिशीलता प्रदान करने के लिये डबल शिफ्ट में कार्य किया जा रहा है। दिन में लगभग 550 एवं रात्रि में 80-100 मजदूर लगाकर मानक के अनुरूप निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने मण्डलायुक्त को आश्वस्त किया कि वह निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्यों को पूर्ण कर लेंगे।
इस अवसर पर साइट इंजीनियर जितेन्द्र कुमार सहित पीडब्लूडी विभाग के अधिक्षण अभियता, अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता उपस्थित रहे।
12/15/2022 06:54 PM