Aligarh
संदिग्ध परिस्थितियों में व्यापारी की मौत, परिजनों ने दोस्त पर जताई हत्या की आशंका, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा:
अलीगढ़। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत महावीर गंज के रहने वाले एक व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है, वहीं घटना के बाद मृतक व्यापारी के परिजनों ने दोस्त पर हत्या करने की आशंका जताई है, घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वीओ- जानकारी देते हुए मृतक के भाई राजू वार्ष्णेय ने बताया मृतक का नाम पंकज वार्ष्णेय पुत्र राकेश वार्ष्णेय है, उन्होंने बताया कि मृतक पंकज बुधवार रात्रि करीब 9:30 बजे अपनी दुकान पर बैठा हुआ था, इसी दौरान बाजार का ही उसका एक मित्र उसके पास आया और उसे अपने साथ ले गया था, उनका कहना है 10:15 बजे उन्होंने साथ ले जाने युवक को फोन किया तो उक्त युवक ने उनको पकंज का साथ होने से इनकार कर दिया, राजू का आरोप है कि करीब 10:30 बजे उक्त युवक का कॉल आया और उसने पंकज का एक्सीडेंट होने की बात बताते हुए जेएन मेडिकल कॉलेज आने की बात कही, वही जब मृतक का भाई व अन्य परिजन जेएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने हालत गंभीर होते हुए वरुण ट्रामा ले जाने की बात कही जहां रास्ते मे उसकी मृत्यु हो गयी, घटना के बाद पुलिस को मिली सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं परिजनों ने साथ ले जाने वाले दोस्त पर हत्या करने की आशंका जताई है।
12/15/2022 02:28 PM