*सन्मतिसागर गुरु मन्दिर प्रतिष्ठा 20 नबम्बर को होगी* षष्ट पट्टाचार्यों की चरण स्थापना एवं पिच्छिका परिवर्तन महोत्सव:
बड़ागांव बागपत (मनोज नायक) अतिशय क्षेत्र बड़ागांव में विद्याभूषण सन्मतिसागर गुरूमन्दिर प्रतिष्ठा, उत्तर भारत के प्रथम दिगम्बराचार्य शांतिसागर महाराज (छाणी) परम्परा के समस्त पट्टाचार्यों की चरण स्थापना एवं पिच्छिका परिवर्तन समारोह 19 एवं 20 नबम्बर को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा ।
त्रिलोकतीर्थ धाम बड़ागांव कमेटी के कार्याध्यक्ष महेंद्र जैन मधुवन दिल्ली ने जानकारी देते हुए बताया कि परम पूज्य गुरुदेव राष्ट्रऋषि, सिंहरथ प्रवर्तक, त्रिलोकतीर्थ प्रणेता विद्याभूषण सन्मतिसागर महाराज का 14 मार्च 2013 को देवलोकगमन हुआ था । पूज्य गुरुदेव की पावन स्मृति को संजोए रखने के लिए त्रिलोकतीर्थ धाम अतिशय क्षेत्र बड़ागांव (बागपत) में मनोहारी सुरभ्य गुरूमन्दिर का निर्माण कराया गया है । इस गुरु मन्दिर की विशेषता यह है कि इसमें उत्तर भारत के प्रथम दिगम्बराचार्य शांतिसागर जी महाराज (छाणी) परम्परा के सभी छः पट्टाचार्यो श्री सूर्यसागर , विजयसागर , विमलसागर , सुमतिसागर , सन्मतिसागर एवं ज्ञानसागर महाराज के चरणों को स्थापित किया गया है । समाधिस्थ पूज्य गुरुदेव विद्याभूषण सन्मतिसागर महाराज की जन्म जयंती के पावन अवसर पर एलाचार्य त्रिलोकभूषण , प्रभावना भूषण महाराज एवं समस्त मुनि, आर्यिका संघों के पावन सान्निध्य में 20 नबम्बर को इस गुरु मन्दिर का उदघाटन परम् गुरुभक्त श्रावक श्रेष्ठि रमेशचंद जैन (जग्गी डेरी) बड़ौत द्वारा होने जा रहा है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बागपत के सांसद माननीय डॉ. सत्यपाल सिंह जी (पूर्व केंद्रीय मंत्री) होंगे । महोत्सव की समस्त धार्मिक क्रियाएं प्रतिष्ठाचार्य जयकुमार जी निशांत, टीकमगढ़ एवं पंडित अशोक जी शास्त्री सम्पन्न कराएंगे ।
दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत प्रथम दिन 19 नबम्बर को देव आज्ञा, गुरु आज्ञा, तीर्थ मंडल पूजन, घट यात्रा, ध्वजारोहण, मन्दिर एवं मंडल शुद्धि, यागमण्डल विधान होगा । द्वितीय दिवस रविवार 20 नबम्बर को आचार्य संस्कार, कलशारोहण, मन्दिर उदघाटन, आचार्य श्री की पूजन, आरती व जन्म जयंती महोत्सव, प्रवचन एवं स्वागत समारोह होगा । कार्यक्रम के प्रारम्भ में दिल्ली निवासी सुशील जैन, विनोद जैन द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा । इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे । हटा निवासी अनिल-राहुल जैन (अहिंसा म्यूजिक ग्रुप) संगीत की स्वर लहरी से सभी को मंत्रमुग्ध करेंगे ।
इस अवसर पर त्रिलोकतीर्थ धाम में चातुर्मासरत सभी मुनिराजों एवं आर्यिका माताजियों का पिच्छिका परिवर्तन का कार्यक्रम भी होगा ।
दो दिवसीय गुरूमन्दिर प्रतिष्ठा महोत्सव में राजेन्द्र जी जैन नोएडा भोजन पुण्यार्जक रहेंगे । इस अवसर पर सम्पूर्ण भारतवर्ष से हजारों की संख्या में गुरुभक्तों के आगमन को देखते हुए उनके आवास एवं अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियां पूर्ण करली गई है ।
11/15/2022 09:44 AM