Lucknow
बीएसपी सरकार ने 100 मदरसों को यूपी बोर्ड में शामिल किया था: मायावती।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं भहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने योगी सरकार द्वारा लगातार मदरसों की जांच पड़ताल के मुद्दों पर जमकर भारतीय जनता पार्टी को गहरा उन्होंने कहा कि यूपी सरकार द्वारा विशेष टीम गठित करके लोगों के चन्दों पर आश्रित प्राइवेट मदरसों के बहुचर्चित सर्वे का काम पूरा, जिसके अनुसार 7,500 से अधिक ’गैर-मान्यता प्राप्त’ मदरसे गरीब बच्चों को तालीम देने में लगे हैं। ये गैरसरकारी मदरसे सरकार पर बोझ नहीं बनना चाहते तो फिर इनमें दखल क्यों?
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि जबकि सरकारी मदरसा बोर्ड के मदरसों के टीचर व स्टाफ के वेतन आदि के लिए बजट प्रावधान हेतु खास तौर से सर्वे कराया जाता है, तो क्या यूपी सरकार इन प्राइवेट मदरसों को अनुदान सूची में शामिल करके उन्हें सरकारी मदरसा बनाएगी? बीएसपी सरकार ने 100 मदरसों को यूपी बोर्ड में शामिल किया था।
10/26/2022 06:52 PM