India
टिकटोली में भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव सानन्द सम्पन्न,चातुर्मास निष्ठापन के साथ कलश वितरण किये गए:
मुरेना। जैन अतिशय क्षेत्र टिकटोली में भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव, चातुर्मास निष्ठापन एवं कलश वितरण कार्यक्रम भव्यता पूर्वक सम्पन्न हुए ।
क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र भण्डारी एवं महामंत्री ओमप्रकाश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान शान्तिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र टिकटोली में परम् पूज्य प्रशममूर्ति मुनिश्री अजीतसागर जी महाराज ससंघ का चातुर्मास चल रहा है ।
मुनिश्री के पावन सान्निध्य में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव हर्षोल्लास पूर्वक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया । निर्वाण दिवस पर अभिषेक शांतिधारा, पूजन के पश्चात निर्वाण लाड़ू चढ़ाया गया । आज से चातुर्मास का समापन भी हो गया । मुनिश्री ने अपने शिष्यों के साथ चातुर्मास निष्ठापन की क्रियाएं सम्पन्न कीं ।
चातुर्मास निष्ठापन की क्रियाओं के पश्चात मुनिश्री ने अपने सारगर्वित प्रवचनों के माध्यम से सभी भक्तों को धर्मव्रद्धि का आशीर्वाद प्रदान किया ।
मुरैना में गढ़ी बाले नायक परिवार द्वारा आयोजित होने जा रहे श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान के सफलतम आयोजन हेतु मुनिश्री ने नायक परिवार को आशीर्वाद प्रदान किया । विधान की पत्रिका एवं पोस्टर आदि का मुनिश्री ने अवलोकन भी किया । इस अवसर पर विधान की पत्रिका का विमोचन किया गया, साथ ही क्षेत्र कमेटी की ओर से नायक परिवार का सम्मानित किया गया ।
इस पुनीत अवसर पर चातुर्मास स्थापना पर स्थापित किये गए मंगल कलशों का वितरण किया गया । मंगल कलश प्राप्त करने वालों में जगदीशचंद जैन भैयाजी, अभिषेक जैन टीटू , विनोद जैन (तार वाले), सोनू जैन (वरहाना), सुरेशचंद बाबूजी, सुमेदीलाल जैन (ख़बरोली), विवेक जैन विक्की, वीरेंद्र जैन (वावा), अनिल जैन (प्रिंसिपल), राजेन्द्र भण्डारी, प्रेमचंद जैन (बन्दना साड़ी), वीरेंद्र जैन ठेकेदार, प्रेमचंद जैन (गढ़ी), पंकज जैन (मेडिकल), पारस जैन, डॉ. अभिषेक जैन, आशीष जैन पत्रकार सहित सभी तीर्थरक्षक सदस्यों को कलश प्रदान किये गए ।
कार्यक्रम के समापन पर सभी के लिए सामूहिक भोज की व्यवस्था रखी गई थी ।
10/26/2022 04:41 PM