India
सुशीला पाटनी ने टिकटोली में पड़गाहन किया ।:
मुरेना (मनोज नायक) श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र टिकटोली में जैन समाज के भाभाशाह की धर्मपत्नी ने चौका लगाकर मुनिश्री का पड़गाहन किया ।
जैन अतिशय क्षेत्र टिकटोली के अध्यक्ष राजेन्द्र भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय क्षेत्र पर परम् पूज्य प्रशममूर्ति मुनिश्री अजितसागर जी महाराज ससंघ का चातुर्मास चल रहा है । देश के सुप्रसिद्ध उद्योगपति, देश मे मार्वल के सबसे बड़े व्यापारी, दिगम्बर जैन समाज के भाभाशाह, परम् मुनिभक्त अशोक पाटनी की धर्मपत्नी सुशीला पाटनी ने गत दिवस अतिशय क्षेत्र टिकटोली में आकर श्री शांतिनाथ भगवान के दर्शन, पूजन के पश्चात मुनिश्री से आशीर्वाद प्राप्त किया । सुशीला पाटनी ने क्षेत्र पर चौका लगाकर मुनिश्री का पड़गाहन कर उन्हें आहार दिया ।
10/23/2022 12:00 PM