India
भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव मनाया जाएगा नसियां जी मन्दिर में होगा महावीर विधान:
मुरेना (मनोज नायक) जैन धर्म के 24वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी निर्वाण महोत्सव हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जाएगा ।
श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन पंचायती बड़ा मन्दिर कमेटी मुरेना के अध्यक्ष श्री महेशचंद जैन "बंगाली" (अझेड़ा वाले) द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान महावीर स्वामी का 2549 वां निर्वाण महोत्सव मंगलवार 25 अक्टूबर को विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा ।
इस पावन एवं पुनीत अवसर पर प्रातः जिनाभिषेक, शांतिधारा, नित्यनियम पूजन के पश्चात प्रातः 08.30 बजे निर्वाण कांड का वाचन होगा, ततपश्चात साधर्मी बन्धुओं द्वारा सामुहिक रूप से निर्वाण लाड़ू चढ़ाया जाएगा । महोत्सव के लिए परम पूज्य प्रशममूर्ति मुनिश्री अजितसागर जी महाराज ने शुभाशीष प्रदान किया है । निर्वाण लाड़ू महोत्सव की सभी क्रियाओं को पंडित श्री संजय जी शास्त्री (सिहोनियाँ वाले) सम्पन्न कराएंगे । इस अवसर पर श्री महेंद्रकुमार शास्त्री, श्री चक्रेश जी शास्त्री, श्री नवनीत जी शास्त्री एवं जैन स्वर संगम पार्टी मुरेना विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।
भगवान महावीर निर्वाण लाड़ू महोत्सव के अवसर पर श्री महावीर दिगम्बर जैन नसियां जी मन्दिर मुरेना में प्रातः 07 बजे से श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी विधान का आयोजन किया गया है । विधानाचार्य पंडित श्री नवनीत जी शास्त्री विधान की सभी क्रियाएं सम्पन्न कराएंगे एवं सौरभ एन्ड पार्टी मुरेना अपनी संगीतमय साज से सभी को आनन्दित करेंगे । शाम को 07 बजे संगीत की स्वर लहरी के साथ भक्तामर पाठ का वाचन होगा । विधान में सहयोग वाबत श्री गैंदालाल जी, पदमचंद चौधरी, सोनू जैन विकास जैन से सम्पर्क किया जा सकता है । श्री महावीर नसियां जी जैन युवा संघ द्वारा सभी साधर्मी बन्धुओं से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है ।
10/23/2022 09:42 AM