Lucknow
पॉश इलाके में बने मकान में आग लगी, देर से पहुंची दमकल, एक की मौत, दो गंभीर:
लखनऊ । इंदिरानगर सी-ब्लाक में रहने वाले सेवानिवृत्त आइजी दिनेश चंद्र पांडेय के मकान में पहले तल पर शनिवार रात आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दिनेश चंद्र पांडेय उनकी पत्नी अरुणा और बेटा शशांक तीनों फंस गए। सूचना पर इंदिरानगर फायर स्टेशन से दमकल कर्मी और गाजीपुर पुलिस मौके पर पहुंचे। घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद फायर और पुलिस की संयुक्त टीम ने पहले तल पर फंसे तीनों को निकाला और लोहिया लेकर पहुंचे। जहां, डाक्टरों ने दिनेश चंद्र को मृत घोषित कर दिया जबकि उनकी पत्नी और बेटे की हालत नाजुक बताई जा रही है।
10/23/2022 04:25 AM