Lucknow
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कल उत्तर प्रदेश दौरा, अयोध्या में मनाएंगे दिवाली:
लखनऊ। प्रधानमंत्री का अयोध्या का कल का कार्यक्रम,कल दीपोत्सव समारोह का शुभारंभ करेंगे पीएम,राम जी की पौड़ी पर आयोजित भव्य दीपोत्सव,सीएम योगी आदित्यनाथ साथ में रहेंगे मौजूद,पीएम श्रीरामलला विराजमान का दर्शन-पूजन करेंगे।प्रधानमंत्री श्रीराम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक करेंगे,श्रीराम कथा पार्क में प्रतीकात्मक राज्याभिषेक करेंगे,नया घाट पर सरयू जी की आरती भी करेंगे पीएम,ग्रीन एण्ड डिजिटल फायरवर्क्स का अवलोकन करेंगे,इस वर्ष दीपोत्सव का छठा संस्करण आयोजित हो रहा,श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण करेंगे पीएम,पीएम के आगमन से पहले सीएम शोभा यात्रा का अवलोकन करेंगे,राम कथा पार्क में शोभा यात्रा का अवलोकन करेंगे सीएम।
10/22/2022 07:16 PM