Health & Fitness
अलीगढ़ में प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला और बच्ची की दर्दनाक मौत: परिजनों ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप।
अलीगढ़। प्राइवेट अस्पातल में डाक्टर की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की उपचार के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने हॉस्पिटल के बाहर शव रख कर हंगामा किया. घटना थाना क्वारसी के रामघाट रोड स्थित शिवा नर्सिंग होम की है।
क्वार्सी थाना इलाके के शिवा हॉस्पिटल में डिलीवरी के गुरुवार को अस्पताल में भर्ती कराया. डाक्टरों ने नार्मल डिलीवरी का भरोसा दिया. डिलीवरी कराने के बाद नजात शिशु को पिता के हाथ में दे दिया और किसी अच्छे अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखने के लिए कहा. पिता राहुल ने बताया कि जब मैक्स फोर्ट अस्पताल ले जा रहे थे. तो रास्ते में ही बच्ची ने दम तोड़ दिया. जब राहुल वापस लौटा तो पत्नी सीता का शव एम्बुलेंस में रखा मिला, और मेडिकल ले जाने के लिए कहा. राहुल का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने नहीं बताया कि केश बिगड़ रहा है. अस्पताल के डाक्टर ने नार्मल डिलीवरी का भरोसा दिया था. कोई दिक्कत नहीं आयेगी।
सीता के तीसरा बच्चा होने को था. पहले पति की मौत के बाद देवर से शादी की थी. डोरी नगर के रहने वाले राहुल ने बताया कि डाक्टर ने केश बिगड़ने की कोई जानकारी नहीं दी. वहीं नाराज परिजनों ने अस्पताल के बाहर डाक्टरों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने डाक्टर और अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
परिजनों ने बताया कि हॉस्पिटल प्रबंधन ने कल ही नॉर्मल डिलीवरी कराने के नाम पर भर्ती कर लिया था,लेकिन आज पहले नवजात बच्ची की मृत्यु हो गयी उसके बाद महिला की मेडिकल ले जाने के दौरान देहांत हो गया. हॉस्पिटल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा किया. हंगामे के बाद पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार को समझाने का प्रयास किया वही परिवार के लोग महिला और नवजात शिशु के शव को अस्पताल परिसर में रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं और कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
09/03/2022 07:22 PM