India
बैरागढ़ पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी सहित दो को चंद घण्टे में किया गिरफ्तार, 2 फरार।:
भोपाल।रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन।
फरियादी जेकी राजपूत पिता रमेश राजपूत उम्र 18 साल निवासी शिव मंदिर के पास संजय नगर बैरागढ भोपाल ने रिपोर्ट किया कि वो अपने घऱ से झाकी देखने जा रहा था कि बिजली आफिस के पास बूढाखेडा के पास मोहल्ले के चिराग, ध्रुव, अखिलेश व धर्मेंद्र चारो मिले जो पैसा देने की बात व पुरानी रंजिश को लेकर आपस मे कहासुनी हो गई जिस पर से आरोपीयो द्वारा उसे लात घूसो से मारकर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला किया आरोपी चिराग ने दाये तरफ सीने मे वार किया तथा ध्रुव ने पेट मे दाहिने तरफ चाकू से मारकर प्राणघातक हमला किया जिसकी रिपोर्ट पर थाना बैरागढ में अपक्र 417/22 धारा 307, 34 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
घटना गंभीर प्रवृत्ति की होने से सहायक पुलिस आयुक्त बैरागढ भोपाल के निर्देशानुसार थाना प्रभारी बैरागढ डी.पी. सिह के निर्देशन मे दो टीम गठित कर आरोपीयो की धरपकड हेतु दो टीमों को रवाना किया गया मुख्य आरोपी चिराग बमरेले पिता राकेश बमरेले उम्र 19 साल बैरागढ व ध्रुव सरस्वान उर्फ वाल्मिकी पिता सुरेश उम्र 18 साल बैरागढ भोपाल की मथाई नगर रेल्वे ट्रेक बैरागढ के किनारे पर होने की मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर घेराबंदी कर पकडा गया घटना के महज 4 घण्टो के भीतर ही आरोपीयो को गिरफ्तार किया जाकर
आरोपीयों से धारदार हथियार जप्त किया गया , तथा इसके साथी अखिलेश मेवाडा व धर्मेंद्र नाथ मौका पाकर घर से फरार हो
गये जिनकी दबिश व गिरफ्तारी हेतु टीम को लगाया गया है।
09/01/2022 02:55 AM