Lucknow
चालक पर चाकू से हमला कर बदमाशों ने लूटी टैक्सी कार- पीड़ित की हालत नाजुक: बदमाश लुटेरे पुलिस की पकड़ से अभी तक बाहर।
देवा (बाराबंकी)। कोतवाली क्षेत्र में किसान पथ पर बदमाशों ने चालक पर चाकू से हमला कर टैक्सी कार लूट लेगए। हमले के बाद चालक घंटों हाईवे पर तड़पता रहा। इस बीच मुहर्रम का जुलूस देखने जा रहे ग्रामीणों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना सोमवार की देर रात करीब 11 बजे देवा कोतवाली के माती चौकी क्षेत्र में किसान पथ पर हुई। घायल चालक लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टिकरियामऊ निवासी मोहम्मद हफीज (26) ने बताया कि वह चारबाग स्टेशन पर ओला कार चलाता है। सोमवार को करीब नौ बजे तीन युवकों ने रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के लिए उसकी कार बुक कराई।
इसके बाद तीनों को कार बैठा कर करीब 11:30 बजे माती लेकर आया। किसान पथ के पास तीनों युवक गाड़ी रोक कर नीचे उतरे। उसके बाद एक युवक किराया देने लगा तो दूसरा उसका गला गमछे से कसने लगा। इसी बीच तीसरे युवक ने चाकू से हमला कर उसे गाड़ी से बाहर फेंका और किराया की नगदी, मोबाइल और टैक्सी कार लूट कर फरार हो गए। चाकू लगने से चालक काफी देर सड़क पर तड़पता रहा।
इस दौरान बाबूरिहा गांव से माती मुहर्रम देखने जा रहे शकील व लतीफ आदि ने उसे उठाकर पास में स्थित समर्पण हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई मगर कोई भी पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। इलाज के बाद राहत मिली तो मंगलवार की सुबह पीड़ित ने देवा थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि कार लूट की रिपोर्ट दर्ज कर लूटेरों की तलाश की जा रही है।
08/11/2022 11:16 AM