Health & Fitness
मैक्सफोर्ट अस्पताल में जट्टारी से आए गम्भीर अवस्था में बच्चे का सफल इलाज हुआ: घर में हुई थी डिलीवरी।
अलीगढ़। जनपद के जट्टारी क्षेत्र के गांव बुलाकीपुर के रहने वाले संदीप की पत्नी नीतू को दिनांक 28 जून 2022 को घर में हुई डिलीवरी के दौरान लड़का पैदा हुआ था, और वह उनका तीसरा बच्चा था जो कि दो लड़की के बाद हुआ था।
डिलीवरी के बाद बच्चे की हालत बिगड़ गई, बच्चे को सांस लेने में दिक्कत, बुखार आदि की समस्या आने पर परिवार तुरंत जट्टारी में ही उपचार के लिए पहुंचा, वहां जाकर बच्चे के कुछ टेस्ट हुए तो पता चला कि बच्चे की हालत नाजुक है, बच्चे की अवस्था को देखकर घर वाले परेशान हो गए और संदीप ने तुरंत अपने घरवालों से बातचीत की और नीतू के भाई ने कहा कि अस्पताल तो बहुत हैं परंतु अच्छा इलाज केवल अलीगढ़ के मैक्सफोर्ट हॉस्पिटल में ही मिलेगा सीधे वही ले जाओ और सब ठीक हो जाएगा।
संदीप और उनकी मां बच्चे को लेकर 29 जून 2022 को मैक्सफोर्ट हॉस्पिटल पहुंचे और वहां डॉक्टर चितरंजन सिंह को बच्चे को दिखाते हुए कंडीशन के बारे में बताया और बेहतर उपचार के लिए निवेदन किया।
डॉक्टर चितरंजन सिंह ने बच्चे की हालत को देखकर उसे तुरंत भर्ती कर लिया और उपचार चालू कर दिया, उपचार के दौरान बच्चे के कुछ टेस्ट कराए गए जिसमें पता चला कि बच्चे को इंफेक्शन, पीलिया, बुखार, सांस लेने में परेशानी आदि समस्याएं सामने आई थी, जिसको जल्द ही कवर कर लिया गया और बच्चे को आज 4 जुलाई 2022 को डिस्चार्ज किया जा रहा है।
संदीप की मां ने बताया कि उनके नाती की डिलीवरी घर में हुई थी और उसकी हालत बिगड़ गई थी उसे जट्टारी में ही दिखाया और वहां के डॉक्टरों ने गंभीर बताते हुए अच्छे अस्पताल में ले जाने की सलाह दी थी, बच्चे के मामा ने कहा था कि अस्पताल तो बहुत हैं परंतु इलाज केवल मैक्सफोर्ट अस्पताल में ही मिलेगा सीधे वही ले जाओ हम तुरंत में मैक्सफोर्ट अस्पताल ले आए और बच्चे का उपचार चालू कर दिया गया था, उपचार के दौरान पता चला कि बच्चे को सांस लेने में परेशानी, बुखार, पीलिया एवं इंफेक्शन है, जिसका इलाज डॉक्टर चितरंजन सिंह ने चालू कर दिया और धीरे-धीरे बच्चे को आराम मिला, दवाइयां चलती रही और आज 4 जुलाई 2022 को छुट्टी की जा रही है, डॉक्टर चितरंजन सिंह का उन्होंने धन्यवाद करते हुए कहा कि वह भी एक तरह के भगवान हैं जिन्होंने अच्छा इलाज देकर उनके नाती की जान बचाई है, डॉक्टरों ने एवं अस्पताल के स्टाफ ने अच्छी देखभाल की है।
07/06/2022 01:04 PM