Health & Fitness
इगलास निवासी बाबू कुमार शर्मा के बच्चे के इलाज में ₹55000 खर्चा डॉ चितरंजन सिंह ने माफ किया: मानवता के लिए लगातार बढ़कर काम कर रहे।
अलीगढ़ इगलास के गांव महुआ के रहने वाले बाबू कुमार शर्मा जो के मजदूरी करके अपना घर चलाते हैं उनकी पत्नी श्रीमती गौरी को 2 महीने पहले ओपरेशन से बेटा हुआ, लगभग 2 महीने बाद उनके बच्चे कारब की तबीयत बिगड़ी और उसे लूज मोशन सर्दी एवं तेज बुखार हुआ, बाबू कुमार शर्मा ने वही इगलास में डॉक्टर से दवाई ले ली और बच्चे को दे दी जिसके कारण बच्चे की हालत और बिगड़ गई और वह परेशान हो गया बच्चे की हालत बिगड़ती देख पूरा परिवार परेशान हो गया, बाबू कुमार शर्मा ने अपनी परेशानी किसी परिचित को सुनाई तो उन्होंने तुरंत कहा कि बच्चे की जान बचानी है तो मैक्सफोर्ट अस्पताल रामघाट रोड पर ले जाओ वहां इलाज सही और अच्छा होगा, बाबू कुमार शर्मा पैसे ना होने के कारण अस्पताल में आने में था असमर्थ, परिचित ने कहा कि आप देरी मत करो तुरंत ले जाओ डॉक्टर साहब बहुत अच्छे हैं वह तुम्हारे बच्चे का इलाज जरूर करेंगे। 2 जून 2022 को बाबू कुमार शर्मा अपने बच्चे को लेकर मैक्सफोर्ट अस्पताल पहुंचा लगभग 5 दिन के सफल इलाज के बाद आज उसकी छुट्टी करके घर भेजा जा रहा है, वहीं डॉक्टर चितरंजन सिंह ने बाबू कुमार शर्मा के बच्चे कारब के इलाज में आई खर्चे ₹55000 को उसकी मजदूरी एवं गरीबी को देखकर समाज सेवा करते हुए माफ कर दिया जिस पर बाबू कुमार शर्मा ने डॉक्टर चितरंजन सिंह को हाथ जोड़कर बहुत बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि डॉक्टर साहब का एहसान जिंदगी भर नहीं भुला पाऊंगा।
06/10/2022 08:09 PM