Health & Fitness
मैक्सफोर्ट अस्पताल के संचालक डॉ चितरंजन ने दिखाया बड़ा दिल उमेश के बच्चे के इलाज का बिल किया माफ:
अलीगढ़। मैक्सफोर्ट अस्पताल के संचालक डॉ चितरंजन ने दिखाया बड़ा दिल और उमेश के बच्चे के इलाज का बिल ₹35000 माफ किया, उमेश की पत्नी पिंकी ने 8 महीने में ही बच्चे को जन्म दिया था, बुलंदशहर के डिबाई सरकारी अस्पताल में दिया बच्चे को जन्म, बच्चे को कमजोरी के साथ सांस लेने में भी थी तकलीफ, परिजन बच्चे की हालत बिगड़ता देख तुरंत मैक्सफोर्ट अस्पताल पहुंचे और 4 दिन इलाज के बाद बच्चा हुआ ठीक पत्नी की बीमारी और अपनी समस्याओं के चलते उमेश ने बच्चे को डिस्चार्ज कराया, जन्म के समय बच्चे का वजन 1.3 किलोग्राम बेहद कम था, NICU में बच्चे को ऑक्सीजन, वेंटीलेटर सभी सुविधाएं दी गई, और बच्चे की जान बचाई गई, उमेश की मजदूरी और परेशानी को देखकर डॉ चितरंजन सिंह ने उमेश के बच्चे के इलाज का खर्चा एवं रुपए माफ कर दिये, उमेश में डॉक्टर चितरंजन सिंह को हाथ जोड़कर धन्यवाद दिया ।
06/10/2022 07:57 PM