India
मुख्य सेविकाओं एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के विषय पर प्रशिक्षित एवं जागरूकता लाने हेतु वृहद कार्य योजना बनायी गयी है। सभी विकास खण्डों में आंगनबाडी कार्यकत्री के 40-40 ग्रुप में प्रतिदिन विकास खण्ड के कार्यालय सभागार में 20 अप्रैल, 2022 से 30 अप्रैल, 2022 तक प्रशिक्षित टेªनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
बाल विकास विभाग में कार्यरत मुख्य सेविका एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित करने हेतु मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण हुआः: हरदोई
हरदोई मे जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्वि मिश्रा ने बताया है कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर आज विकास भवन स्वर्ण जयन्ती सभागार में बाल विकास विभाग में कार्यरत मुख्य सेविका एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित करने हेतु मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण का शुभारम्भ हुआ।
मुख्य सेविकाओं एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों के विषय पर प्रशिक्षित एवं जागरूकता लाने हेतु वृहद कार्य योजना बनायी गयी है। सभी विकास खण्डों में आंगनबाडी कार्यकत्री के 40-40 ग्रुप में प्रतिदिन विकास खण्ड के कार्यालय सभागार में 20 अप्रैल, 2022 से 30 अप्रैल, 2022 तक प्रशिक्षित टेªनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मास्टर ट्रेनर हेतु बाल विकास विभाग एवं एच०सी०एल० के 20-20 लोगों को चयनित किया गया है।
सभी चयनित मास्टर ट्रेनरों को एच०सी०एल० के शौरभ व शशिकान्त के द्वारा मुख्य सेविकाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्य एवं दायित्व, आंगनबाडी केन्द्र पर करायी जाने वाली शालापूर्व गतिविधि, टी०एल०एम० का निर्माण एवं प्रयोग आंगनबाडी केन्द्र पर पंजिकाओं का निर्माण एवं केन्द्र पर पंजीकृत बच्चों का वजन एवं श्रेणी का सही चिनहांकन करने आदि बिन्दुओं पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण के उपरान्त 20 अप्रैल, 2022 से 30 अप्रैल, 2022 तक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा जिससे क्षेत्र में आंगनबाडी कार्यकत्री वेहतर कार्य कर सके एवं आंगनबाड़ी केन्द्र के अभिलेखों में एकरूपता लायी जा सके।
प्रशिक्षण की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारी को क्षेत्र तक पहुचाए व आंगनबाडी कार्यकत्रियों को कार्य हेतु प्रोत्साहित करें जिससे वह छोटे बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास हेतु मन लगाकर कार्य करें प्रतिभागियों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को बताया गया कि प्रशिक्षण अत्यन्त उपयोगी है एवं विभाग से सम्बन्धित महत्त्वपूर्ण बिन्दुओं पर एक साथ जानकारी मिल रही है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण के उपरान्त सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविका से अपेक्षा है कि वह अपने अधीनस्थ सभी आंगनबाडी कार्यकत्रियों से इसका अनुपालन सुनिश्चित कराएगें।
यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी मुख्य सेविका प्रतिमाह 05 ऐसे आंगनबाडी केन्द्र की सूची प्रस्तुत करेंगी। जिसका पर्यवेक्षण उनके द्वारा किया गया है। तथा प्रशिक्षण के अनुरूप उस केन्द्र के सभी कार्य/अभिलेख पूर्ण कराए गए हैं। ऐसे केन्द्रों का पुनः सत्यापन अन्य अधिकारियों से कराया जायेगा। जिससे ज्ञात हो सके कि उन केन्द्रों पर प्रशिक्षण के सभी बिन्दुओं का अनुपालन सुनिश्चित किया गया है।
04/19/2022 04:10 PM