India
जल जीवन मिशन के तहत विकासखंड स्तरीय जन जागरूकता बैठक आयोजित:
अलीगढ। जल जीवन मिशन कार्यक्रम की इंप्लीमेंटेशन सपोर्ट एजेंसी ( आई०एस०ए० ) उड़ान सोसाइटी के द्वारा विकासखण्ड धनीपुर मुख्यालय पर खण्ड स्तरीय अधिकारियों के लिए एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया | आई०एस०ए० उड़ान सोसाइटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राकेश कुमार ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए जल जीवन मिशन के तहत संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी | उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार जल जीवन मिशन के तहत 15 दिवसीय विशेष जन जागरूकता व सहभागिता अभियान के तहत जनपद के विकासखण्ड मुख्यालयों एवं ग्राम पंचायतों में जन जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं | प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि जल जीवन मिशन यह एक भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत जनपद के समस्त ग्रामीण बस्तियों में हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से शुद्ध पेय जल की आपूर्ति की जानी है |
कार्यक्रम की सफलता हेतु जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीण वासियों और राजकीय कर्मचारियों सभी की महत्वपूर्ण भागीदारी आवश्यक है | आई०एस०ए० उड़ान सोसाइटी से उपस्थित जनपद कोऑर्डिनेटर सुशील भारद्वाज जी ने बताया कि वर्तमान में विकासखंड धनीपुर के 31 ग्राम पंचायतों में जलापूर्ति संबंधित आधारभूत कार्यक्रम प्रारंभ किया जा चुका है जिसके तहत ग्राम पंचायतों में जल एवं स्वच्छता समिति का गठन तेजी से किया जा रहा है। इस योजना से वर्ष 2024 तक जनपद की सभी ग्रामीण बस्तियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है । इस बैठक में सहायक विकास खंड अधिकारी श्री लक्ष्मी नारायण सिंह, आई०एस०ए० से विकासखण्ड समन्वयक डॉली ठाकुर के साथ-साथ विकासखण्ड के समस्त ग्राम विकास अधिकारी एवं खंड स्तरीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
01/07/2022 07:32 PM