India
किसानआंदोलन एमएसपी की कानूनी गारंटी और संसद सत्र में लिखित तीन काले कानून वापसी तक जारी रहेगा।: गोंडा अलीगढ़
किसान धरना एमएसपी की कानूनी गारंटी व संसद सत्र में तीन काले कानून वापसी तक
किसान आंदोलन के समर्थन में किसान यूनियन व अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के कार्यकर्ता व क्षेत्रीय किसान अलीगढ़ गोंडा रोड पींजरी पैंठ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे।
किसानों ने कहा किसान विरोधी बिल वापस लेने पर हम देश के प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करते हैं। लेकिन हमारा किसानआंदोलन एमएसपी की कानूनी गारंटी और संसद सत्र में लिखित तीन काले कानून वापसी तक जारी रहेगा समिति के जिला अध्यक्ष चौधरी सत्यवीर सिंह सत्तो ने कहा भाजपा को चारों तरफ हार का मुंह देखना पड़ा।
कमरतोड़ महंगाई किसानों का बढ़ता जनसैलाब बेरोजगार युवा आगामी विधानसभा में प्रदेश से सफाया देखते हुए काले कानून वापस लेने का निर्णय लिया है। किसान जीता है घमंडीओं की हार हुई है हम सरकार के इस फैसले का आभार प्रकट करते हैं ।धरना स्थल पर रामकुमार सिंह सुशील कुमार बांकेलाल सिसोदिया भूरा जाटव ठाकुर गोपाल सिंह ओम प्रकाश भरत सिंह कामिल खान संतोष कुमार शैलेंद्र विकास कुमार पन्नालाल आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट:विनोद कुमार
11/21/2021 01:27 AM